सरकार हठधर्मिता छोड़कर अविलम्ब किसानों की मांगों पर सकारात्मक फैंसला लें : डा०विजय मन्दोला चरखी दादरी जयवीर फोगाट ,चरखी दादरी क्षेत्र के शिक्षाविद एवं समाजसेवी डा०विजय सांगवान मन्दोला ने आज दर्जनों किसानों को साथ लेकर टिकरी बार्डर पहुंचकर किसान विरोधी कृषि अध्यादेशों के खिलाफ धरनारत किसानों को अपना समर्थन दिया। उन्होंनें किसानों के धरने को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार हठधर्मिता छोड़कर अविलम्ब किसानों की मांगों पर सकारात्मक फैंसला लेते हुए किसान विरोधी इन तीनों कृषि अध्यादेशों को वापिस ले और देश के अन्नदाता किसान को और लम्बा आन्दोलन चलाने को मजबूर ना करे। डा०सांगवान ने कहा इन काले कानुनों को किसान पर जबरदस्ती थोंपने की बजाय कितना बेहतर होता कि सरकार देश के सभी किसान संगठनों, कृषि विशेषज्ञों, सामाजिक संगठनों तथा देश के सभी सियासी दलों के साथ मंथन का दौर चलकर यदि कानून बनते तो आज इस ठिठुरती ठंड में दिल्ली की दहलीज पर किसानों को धरना प्रदर्शन के लिए मजबूर ना होना पड़ता। डा०सांगवान ने कहा कि केन्द्र सरकार को किसान के धैर्य की परीक्षा लेने की बजाए बिना देरी किए इस मामले में सार्थक पहल करते हुए इन किसान विरोधी अध्यादेशों को अविलम्ब निरस्त कर देश को 8 दिसम्बर के राष्ट्रव्यापी बंद से बचाएं। Post navigation प्रद्युम्न कुमार जी को राष्ट्रीय संगठक (केंद्रीय कार्यालय) का कार्यभार संभालने पर कार्यकर्ताओं ने दी बधाई जब तक अन्नदाता की मांगें नहीं मानी जाएगी, करते रहेंगे किसानों का सहयेाग: मनदीप सुई