सेना में खुली भर्ती अब एक मार्च से 12 मार्च 2021 तक

भिवानी/मुकेश वत्स

 कोरोना वायरस संक्रमण के चलते अब सेना में खुली एक मार्च से 12 मार्च 2021तक राव तुलाराम स्टेडियम रेवाड़ी में होगी, जो पहले दो से 12 दिसंबर तक थी। भर्ती कार्यायल चरखी दादरी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सेना में खुली भर्ती जो पहले दो दिसंबर से 12 दिसंबर 2020 को होनी थी, अब वह कोरोना वायरस के चलते एक मार्च से 12 मार्च 2021 को राव तुला राम स्टेडियम रेवाड़ी में होगी।

इच्छुक प्रार्थी के भर्ती प्रवेश-पत्र ईमेल द्वारा जारी कर दिए जाएंगे। इस खुली सेना भर्ती के पात्र उम्मीदवारों का प्रवेश-पत्र पर दी गई तारीख व समय पर रेवाड़ी स्थित राव तुला राम स्टेडियम में पहुंचना जरूरी है। उम्मीदवारों को भर्ती के दौरान अपने साथ 10 वीं व 12वीं कक्षा उतीर्ण के मूल प्रमाण पत्र के साथ-साथ रिहायशी, जाति व चरित्र प्रमाण पत्र साथ लाना होगा। एनसीसी धारक अपना एनसीसी का मूल प्रमाण-पत्र व खेल धारक अपना प्रमाण पत्र, जो प्राधिकृत फेडरेशन द्वारा हो तथा रैली तिथि से केवल दो वर्ष के अंदर का ही मान्य होगा। इसके अलावा सैनिक/ भूतपूर्व सैनिक / विधवाओं के पुत्र अपना संबंध के मूल प्रमाण पत्र अपने साथ लाए। ओपन स्कूल या हरियाणा ओपन स्कूल से पास उम्मीदवार अपने साथ आठवी अथवा नवमी कक्षा का स्थानातरण प्रमाण पत्र भी साथ लाए, जिस पर बीईओ/डीईओ के हस्ताक्षर अनिवार्य है। 20 रंगीन पासपोर्स आकार के फोटो, उच्च गुणवता के साथ सफेद बेकराउंड एवं तीन महीने से पुराना नहीं होना चाहिए।

You May Have Missed

error: Content is protected !!