डीसी ने राजस्व विभाग की फाईल से की ई-ऑफिस की शुरुआत

भिवानी/शशी कौशिक  

उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य ने आज वीरवार को अपने कार्यालय में राजस्व विभाग की फाईल से ई-ऑफिस कार्य-प्रणाली का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि ई-ऑफिस के तहत कार्य करना सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है। ई-ऑफिस प्रणाली से कार्य बिना पेपर के होगा। सरकार के निर्देशानुसार समय के अनुरूप इसे अन्य कार्यालयों में लागू किया जाएगा, जिससे फाईलें ऑन लाईन मूव करेंगी।

ई-ऑफिस कार्य-प्रणाली का शुभारंभ करते हुए आर्य ने बताया कि प्रथमचरण में उपायुक्त कार्यालय, अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय, जिला मुख्यालय का एसडीएम कार्यालय, नगराधीश कार्यालय, जिला राजस्व अधिकारी कार्यालय और जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि ई-ऑफिस के तहत कार्य करने में जहां एक तरफ कार्य बिना पेपर से कंप्यूटर पर किया जाएगा, वहीं दूसरी ओर कार्य में पारदर्शिता भी आएगी। कार्य का रिकार्ड कंप्यूटर में सुरक्षित रहेगा।

उन्होंने बताया कि इन कार्यालयों में कार्यरत संबंधित कर्मचारियों की ई-मेल आईडी और अकाऊंट बनाए जा चुके हैं। उपायुक्त ने बताया कि कर्मचारी अवकाश के दिन घर बैठकर भी मोबाईल से अपना कार्य कर सकेंगे।

You May Have Missed

error: Content is protected !!