भिवानी/मुकेश वत्स

 भिवानी जिले में आज वीरवार दोपहर तक 35 नए कोरोना पॉजिटिव के केस मिले हैं, जबकि 70 ठीक हुए हैं।  अब तक जिले में कुल 5444 कोरोना पॉजिटिव हो चुके हंै, जिसमें से 5021 ठीक हो चुके हैं। अब जिले में कोरोना के 322 एक्टिव केस हंै। खबर लिखे जाने तक वीरवार को जिले से 950 सैम्पल लिए जा चुके हंै।

सिविल सर्जन डाक्टर सपना गहलावत ने बताया कि नए मिले केसों में से स्थानीय देव नगर, न्यू भारत कॉलोनी, विकास नगर, जिला जेल, दिनोद गेट, लोहड़ बाजार, रेलवे कॉलोनी, एसपी निवास, गांव बिलावल, मुढ़ाल, खानपुर, डुडीवाला-किशनपुरा, रिवाड़ी खेड़ा, पटौदी खुर्द, झरवाई, लोहारू, निगाना खुर्द, तोशाम एवं तीरपाली राजस्थान से एक-एक केस मिले हैं। इसी प्रकार दो हालु बाजार से, तीन बाल आश्रम भिवानी से, दो स्थानीय पुलिस लाईन से, दो सैक्टर-13 भिवानी से, पांच गांव देवसर से, दो कोरोना पॉजिटिव केस सिवानी से हैं।

उन्होंने कहा है कि अगर किसी भी व्यक्ति को जुकाम-बुखार या गले में तकलीफ होती है तो वह तुरन्त डाक्टर से संपर्क करके अपनी जांच अवश्य करवाएं। मुहं पर मास्क का प्रयोग करें व बार-बार अपने हाथों को अवश्य धोएं।

error: Content is protected !!