राव इन्द्रजीत सिंह को लगातार 20 सालों तक इस क्षेत्र के सांसद चुने जाने व अपने परिवार रामपुरा हाऊस की 70 साल की लम्बी राजनीतिक विरासत के बाद भी आज उन्हे जीत के लिए मोदी पर निर्भर क्यों रहना पड़ रहा है? विद्रोही

कांग्रेस-राहुल गांधी की पांच न्याय के माध्यम से दी गई 25 गारंटियों द्वारा अपना व देश का बेहतर भविष्य बनाने के लिए कांग्रेस-इंडिया गठबंधन के साथ लामबद्ध हो रही है : विद्रोही

18 मई 2024 – स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने गुरूग्राम से भाजपा टिकट पर लोकसभा चुनाव लड रहे अहीरवाल के दिग्गज नेता राव इन्द्रजीत सिंह से सार्वजनिक सवाल किया कि लगातार 20 सालों तक इस क्षेत्र के सांसद चुने जाने व अपने परिवार रामपुरा हाऊस की 70 साल की लम्बी राजनीतिक विरासत के बाद भी आज उन्हे जीत के लिए मोदी पर निर्भर क्यों रहना पड़ रहा है? विद्रोही ने कहा कि 20 साल से लगातार सांसद बने रहने व 70 साल की राजनीतिक विरासत होने पर भी जब राव इन्द्रजीत सिंह को जीत के लिए मोदीे पर निर्भर रहना पड़ रहा हो तो स्वभाविक है कि राव साहब 20 सालों तक सांसद रहने पर भी जनता का दिल नही जीत पाये। आज जमीनी धरातल का कटु सत्य यह है कि राव साहब को अपने निजीे कार्यकर्ताओं व चंद भाजपा कार्यकर्ताओं को छोडकर न तो मूल भाजपाई नेताओं व कार्यकर्ताओं का सहयोग मिल रहा है और न ही रामपुरा हाऊस के परम्परागत विरोधियों का जो आज भाजपा में है। वस्तुत: राव साहब जनता व भाजपा कार्यकर्ताओं का विश्वास खो चुके है।  

विद्रोही ने कहा कि वहीं दूसरी ओर 10 सालों से देश व प्रदेश की सत्ता से बाहर कांग्रेस फिर से अपने पुराने गढ़ अहीरवाल में अपने परम्परागत वोटों का दिन-प्रतिदिन विश्वास जीतती जा रही है। कांग्रेस उम्मीदवार राज बब्बर के प्रति गुरूग्राम लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं का विश्वास मजबूत हो रहा है और कांग्रेस उम्मीदवार एक बडी जीत की ओर अग्रसर हो रहे है। हरियाणा व देश की जनता बदलाव चाहती है और कांग्रेस-राहुल गांधी की पांच न्याय के माध्यम से दी गई 25 गारंटियों द्वारा अपना व देश का बेहतर भविष्य बनाने के लिए कांग्रेस-इंडिया गठबंधन के साथ लामबद्ध हो रही है। विद्रोही ने अहीरवाल की जनता से भी आग्रह किया कि देश-प्रदेश की जनता की बदलती सोच के साथ वे भी कदम से कदम मिलाकर चले और फासिस्ट, जनविरोधी, पूंजीपतियों की दलाल भाजपा-मोदी को दिल्ली की गद्दी से उखाड़ फेंकने के लिए कांग्रेस का मजबूती से साथ दे।   

error: Content is protected !!