भयंकर गर्मी मे गरीबों को मुफ्त राशन देने के नाम पर बाजरा देकर गरीबों के साथ क्रूर व्यवहार कर रही : विद्रोही

मोदी-भाजपा सरकार इस भयंकर गर्मी मे गरीबों को मुफ्त राशन देने के नाम पर बाजरा देकर गरीबों के साथ क्रूर व्यवहार कर रही : विद्रोही

गर्मी के मौसम मे गरीबों को मुफ्त राशन बाटने के नाम पर मई माह मे भी बाजरा देने से साफ है कि मोदी-भाजपा की नियत गरीबों को मुफ्त राशन देकर उन्हें भूखा न मरने देने बजाय राशन देने के नाम पर उन्हें ठगकर केवल वोट हडपने मात्र की है : विद्रोही

वर्ष 2013 में कांग्रेस-यूपीए सरकार ने संसद द्वारा राईट टू फूड एक्ट पारित करवाकर गरीबों को सस्ता व मुफ्त राशन देने का कानून बना दिया गया था जिसे कोई भी सरकार इस कानून को नजरअंदाज करके गरीबों को राशन देने से वंचित नही कर सकती : विद्रोही

17 मई 2024 – स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेष कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने आरोप लगाया कि कांग्रेस-यूपीए सरकार द्वारा बनाये गए भोजन के अधिकार कानून 2013 के तहत गरीबों को मिलने वाले राशन को मोदी-भाजपा सरकार वोट बैंक का मुददा बनाकर लोगों को ठगकर वोट हडपने का कुप्रयास कर रही है1 वहीं कांग्रेस द्वारा गरीबों को दिये गए संवैद्यानिक अधिकार को अपना बताकर जनता को ठग भी रही है।

विद्रोही ने कहा कि वर्ष 2013 में कांग्रेस-यूपीए सरकार ने संसद द्वारा राईट टू फूड एक्ट पारित करवाकर गरीबों को सस्ता व मुफ्त राशन देने का कानून बना दिया गया था जिसे कोई भी सरकार इस कानून को नजरअंदाज करके गरीबों को राशन देने से वंचित नही कर सकती है। पहले तो मोदी-भाजपा कांग्रेस-यूपीए सरकार की गरीबों को भोजन देने की बनाई गई इस संवैद्यानिक व्यवस्था पर तंज कसकर लोगों को ठगते थे व गरीबों को मजाक उडाते रहे और अब इस योजना के तहत गरीबों को राशन देने में असफल हो रही मोदी-भाजपा सरकार इस भयंकर गर्मी मे गरीबों को मुफ्त राशन देने के नाम पर बाजरा देकर गरीबों के साथ क्रूर व्यवहार कर रही हैं।

विद्रोही ने सवाल किया कि सर्दी का भोजन बाजरा गरीब आदमी गर्मी में कैसे खायेगा, इस पर मोदी-भाजपा सरकार चिंता करने की बजाय मई माह मे भी गरीबों को मुफ्त राषन देने के नाम पर रेवाडी सहित पूरे हरियाणा में बाजरा भेजना सरकारी क्रूरता की पराकाश्ठा व गरीबों के साथ भारी अन्याय नही तो और क्या है? रेवाडी जिले में ही खाद्य आपूर्ति विभाग ने गरीबों को मुफ्त राशन वितरण के लिए 4 हजार क्विंटल बाजरा भेज दिया है जिसे कोई गरीब लेने को तैयार नही है। इस तरह गरीब मई माह में मुफ्त राशन लेने से वंचित रह जायेग!

विद्रोही ने आरोप लगाया कि गर्मी के मौसम मे गरीबों को मुफ्त राशन बाटने के नाम पर मई माह मे भी बाजरा देने से साफ है कि मोदी-भाजपा की नियत गरीबों को मुफ्त राशन देकर उन्हें भूखा न मरने देने बजाय राशन देने के नाम पर उन्हें ठगकर केवल वोट हडपने मात्र की है।

You May Have Missed

error: Content is protected !!