बलिदानियों के परिजनों का ख्याल रखना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी : उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह

राव नरबीर सिंह ने कहा, पटौदी के समग्र विकास को दी जाएगी नई गति

गुरूग्राम, 24 नवंबर। हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि सैनिकों द्वारा अपने घर से दूर रहकर विकट परिस्थितियों में देश की सीमाओं की रक्षा की बदौलत ही हम सुरक्षित जीवन जीते है एवं चैन की नींद सोते हैं। इसलिए यह हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है कि हम उनके परिवारों का ख्याल रखें। राव नरबीर सिंह ने यह बात रविवार को गांव बहोड़ा कलां में बलिदानी हवलदार ऋषिपाल सिंह चौहान की पुण्यतिथि पर आयोजित समारोह में कही। कैबिनेट मंत्री ने इस अवसर पर बलिदानी की विरागंना लक्ष्मी देवी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया।

राव नरबीर सिंह ने बलिदानी हवलदार ऋषिपाल सिंह चौहान की प्रतिमा पर माल्यापर्ण करने उपरान्त अपने संबोधन में कहा कि देश सेवा में सर्वोच्च बलिदान हमें सच्ची सेवा और कर्त्तव्य-परायणता का संदेश देता है, जो सदैव प्रेरणादायी रहेगा। उन्होंने कहा कि परिवार में किसी सदस्य के चले जाने की कमी को किन्ही अर्थों में पूरा नही किया जा सकता। ऐसे में एक सभ्य समाज की यह नैतिक जिम्मेदारी है कि वह बलिदानियों के परिजनों की ख्याल रखे। उन्होंने कहा कि हरियाणा देश के उन प्रमुख राज्यों में शामिल है। जहां बलिदानियों के परिजनों को आर्थिक संबल देने के लिए एक सम्माजनक अनुग्रह राशि प्रदान की जाती है। राव नरबीर सिंह ने इस दौरान जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे राज्य सरकार की जनकल्याणकारी एवं फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी बलिदानियों के परिजनों तक पहुंचा कर पात्र लोगों को लाभान्वित कराएं। इस दौरान उन्होंने
बलिदानी हवलदार ऋषिपाल सिंह चौहान के परिजनों को आश्वस्त करते हुए कहा सरकार के स्तर पर नियमानुसार जो भी मदद की जा सकेगी वे उसके लिए यथासंभव प्रयास करेंगे।

गौरतलब है कि बहोड़ा कलां निवासी हवलदार ऋषिपाल सिंह चौहान वर्ष 1996 में भारतीय सेना की 15 कुमांऊ रेजीमेन्ट (इंदौर) में भर्ती हुए थे। वर्ष 2016 में पेंगरी जंगल इलाके में हुए आतंकवादी हमले में अपने असाधारण शोर्य, अनुकरणीय साहस, दृढ़ संकल्प और प्रेरणादायक नेतृव का परिचय देते हुए उन्होंने देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ बलिदान दिया था।

पटौदी के समग्र विकास को दी जाएगी नई गति : राव नरबीर
राव नरबीर सिंह इस दौरान पटौदी क्षेत्र से जुड़े विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि वर्ष 2014 से 2019 में उनके कार्यकाल में पटौदी क्षेत्र में सड़कों के विकास के लिए 400 करोड़ रुपये से अधिक राशि खर्च की गई थी। उन्होंने कहा कि जिस इच्छा व उम्मीद से क्षेत्र के लोगों ने भाजपा की सरकार बनाई है। वे उस पर पूर्ण रूप से खरा उतरते हुए औद्योगिकीकरण के माध्यम से पटौदी क्षेत्र के समग्र विकास को नई गति देने के लिए निरन्तर कार्य करते रहेंगे।

इस मौके पर ग्राम सरपंच मनबीर सिंह चौहान, बलिदानी के भाई प्रेमपाल चौहान, पूर्व सरपंच यजविन्द्र शर्मा, बावनी अध्यक्ष राजेश चौहान सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!