कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी 28 नवंबर को करेंगे गीता रन का शुभारंभ।

अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के हर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए केडीबी तैयार।

28 नवंबर से 15 दिसंबर तक चलेंगे कार्यक्रम।

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक

कुरुक्षेत्र 24 नवंबर : केडीबी के मानद सचिव उपेन्द्र सिंघल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव 2024 की गीता रन में एक साथ हजारों नागरिक और खिलाडी दौडेंगे। यह खिलाड़ी कुरुक्षेत्र ही नहीं देश व प्रदेश में पवित्र ग्रंथ गीता के उपदेशों को अपने जीवन में धारण करने का संदेश देंगे। अहम पहलू यह है कि 28 नवंबर को गीता रन का शुभारंभ हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी करेंगे। इस गीता रन में अन्य गणमान्य लोगों को भी आमंत्रित किया गया है।

केडीबी मानद सचिव उपेन्द्र सिंघल ने आज यहां बातचीत करते हुए कहा कि कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड, सूचना जनसम्पर्क भाषा एवं संस्कृति विभाग तथा सरकार और प्रशासन के साझे प्रयासों से अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2024 के कार्यक्रमों का आयोजन 28 नवंबर से लेकर 15 दिसंबर तक किया जाएगा। इस कार्यक्रम में 28 नवंबर को सबसे पहले सुबह के समय ब्रह्मसरोवर पुरुषोत्तमपुरा बाग से गीता रन कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेवारी विशेष तौर पर जिला खेल विभाग को सौंपी गई है। इस गीता रन के विजेताओं को केडीबी की तरफ से आकर्षक पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया जाएगा। इस गीता रन के लिए खिलाड़ी और नागरिक खेल विभाग के पास अपना पंजीकरण करवा रहे है।

शिल्प और सरस मेले का भी आगाज होगा 28 नवंबर को केडीबी के मानद सचिव उपेन्द्र सिंघल ने कहा कि 28 नवंबर को सुबह के समय जहां गीता रन का आयोजन होगा वहीं दोपहर के समय एनजैडीसीसी पटियाला और एचएसआरएलएम द्वारा आयोजित शिल्प और सरस मेले का भी शुभारंभ होगा। यह शिल्प और सरस मेला 15 दिसंबर तक जारी रहेगा, इस मेले में 40 से 50 लाख लोगों के पहुंचने की संभावना रहेगी। इस मेले को लेकर संबंधित विभागों को प्रशासन की तरफ से आवश्यक निर्देश जारी किए जा चुके है।

10 सत्रों में चलेगा विश्वविद्यालय में पवित्र ग्रंथ गीता का सेमिनार
मानद सचिव उपेन्द्र सिंघल ने कहा कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के सभागार में 5 दिसंबर से लेकर 7 दिसंबर तक पवित्र ग्रंथ गीता के विषय को लेकर अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। इस सेमिनार में 10 सत्र होंगे और प्रत्येक सत्र में पवित्र ग्रंथ गीता पर चिंतन और मंथन किया जाएगा। इस सेमिनार की सभी तैयारियां कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की तरफ से की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!