गुरुग्राम : 17 मई 2024 – नशे के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए गुरुग्राम पुलिस द्वारा अलग-अलग मामलों में बरामद किए गए मादक पदार्थों को आज दिनांक 17.05.2024 को श्री विकास कुमार अरोड़ा IPS पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा सैक्टर-37 इन्डस्ट्रीयल एरिया में स्थित Biotic Waste Limited कम्पनी में नष्ट (डिस्ट्रॉय) किया गया। नष्ट किए गए मादक पदार्थों में 147.208 किलोग्राम गांजा, 18 ग्राम चरस, 90.190 ग्राम हेरोइन, 92.2 ग्राम सुल्फा, 6.7 ग्राम कोकैन 53.970 किलोग्राम चुरापोस्त व 22.89 ग्राम स्मैक थे। गुरुग्राम पुलिस द्वारा मादक पदार्थों के सेवन के दुष्परिणामों एवं अवैध मादक पदार्थों के व्यापार के प्रति लोगों को विभिन्न माध्यमों से जानकारी देकर जागरुक किया जा रहा है। इस दौरान श्री दीपक IPS, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय, गुरुग्राम व श्रीमती सुशीला अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मुख्यालय, गुरुग्राम मौजूद रहे। Post navigation क्या भाजपा आश्वस्त है दसों सीटें जीतने को ? धनवापुर में जानलेवा हमला करने वाला 05 हजार रुपयों का ईनामी व उसका साथी अवैध हथियार सहित काबू….