भारत सारथी/ऋषि प्रकाश कौशिक गुरुग्राम। हरियाणा के मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री व अन्य सभी नेता यह कहते नहीं थकते कि हम दसों सीटें जीत रहे हैं लेकिन वास्तविकता विपरीत लग रही है। हरियाणवी कहावत में थोथा चना-बाजे घना। आज ही समाचार मिला कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा, अमित शाह, योगी आदित्यनाथ और राजनाथ सिंह हरियाणा में आ रहे हैं तो इसे ऐसे भी कहा जा सकता है कि हरियाणा की जनता को जो जख्म पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरकार ने दे रखे हैं, उन पर मरहम लगाने आ रहे हैं। खैर, इससे पूर्व भी राजस्थान, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश आदि अनेक जगहों के नेता आकर हरियाणा में सभाएं कर चुके हैं लेकिन परिणाम कोई सुखद भाजपा को दिख नहीं रहे। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि ये पांच नेता क्या जनता को प्रसन्न कर पाएंगे? इससे पूर्व अगर देखें तो नामांकन से ही भाजपा खुद को कमजोर महसूस कर रही है। तभी उसने चार उम्मीदवार बाहर से लेकर खड़े किए। उसके पश्चात मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री और मंत्री जनता में जाते हैं तो उन्हें जनता के विरोध का अनेक स्थानों पर सामना करना पड़ चुका है। ऐसी स्थिति में सबके ब्यान यही आते हैं कि हरियाणा की जनता के दिल में बस मोदी ही मोदी है और सब भाजपा को वोट देने के लिए बेताब हैं। अब मोदी जी की बात करें तो एम्स के लिए की गई रेवाड़ी रैली और गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेस वे की रैली में आई जनता ने यह स्पष्ट बता दिया था कि वह मोदी को पसंद नहीं कर रही और जिसका परिणाम तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल भुगत चुके हैं। ऐसी स्थिति में यह देखना बहुत दिलचस्प होगा कि इन शीर्ष नेताओं के आने से माहौल बीजेपी के पक्ष में जाएगा या जनता इनकी बात भी नहीं समझ पाएगी। Post navigation बिना रेरा पंजीकरण के ही बिल्डर्स ने घर खरीदारों से ले लिये करोड़ों रुपये गुरुग्राम पुलिस द्वारा बरामद किए गए मादक पदार्थों को पुलिस आयुक्त की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा किया गया नष्ट …..