-कमलेश भारतीय

हिसार : अग्निवीर योजना से देश की सुरक्षा को भारी खतरा है। यह कहना है सेवानिवृत्त मेजर जनरल बिशंभर दयाल का। वे कांग्रेस के समर्थक के रूप में कांग्रेस भवन में मीडिया से रूबरू थे। इस अवसर पर पूर्व अधयक्ष कृष्ण सिंगला टीपू, चंद्रभान काजला, अमर गुप्ता, बजरंग बंसल व कृष्ण सिंगला आदि मौजूद थे। ‌श्री दयाल ने बताया कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान इस योजना के खतरों से अवगत करवाया था और वे इससे न केवल‌ चिंतित हुए बल्कि इसे हटाने के प्रति गंभीर भी हैं । श्री दयाल ने बहुत दुख के साथ कहा कि अग्निवीर से देश की सुरक्षा की लड़ाई भी नहीं लड़ी जा सकती ! उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकों की कोई दलील नहीं सुनी और यह योजना बिना विचार विमर्श के थोप दिया !

उन्होंने कहा कि कभी बारह लाख सैनिकों को यह देश सारी सुविधायें दे रहा था, अब पेंशन बचाने के गुप्त एजेंडे के तौर पर यह योजना लाई गयी है ! इससे भारतीय सेना को कमज़ोर किया जा रहा है । चीन के साथ सीमाओं पर कोई कड़ा स्टैंड नहीं है इस भाजपा सरकार का ! यह सच देश को पता होना चाहिए । देश की सुरक्षा में हरियाणा के ग्रामीण युवाओं का बहुत बड़ा योगदान है, इसे नज़र अंदाज नहीं किया जाना चाहिए। हरियाणा से कभी पांच छह हज़ार युवा सेना में भर्ती होते थे, अब यह आंकड़ा गिर रहा है। श्री दयाल ने सर्जिकल स्ट्राइक को सही कदम बताते कहा, कि भाजपा से पूर्ववर्ती सरकारें भी सर्जिकल स्ट्राइक करवाती थीं लेकिन इसे गुप्त रखा जाता था।

error: Content is protected !!