बीते 24 घंटे में कोविड के 661 नए पॉजिटिव केस दर्ज. कोरोना कॉविड 19 से मरने वालों की संख्या 272 तक फतह सिंह उजाला गुरुग्राम । कोरोना कोविड-19 को काबू करने अथवा इससे बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के द्वारा युद्ध स्तर पर नाकेबंदी की जा चुकी है । लेकिन कोरोना कोविड-19 इस नाकेबंदी के बावजूद भी लोगों की जिंदगी को बेखौफ होकर निगल रहा है । बुधवार को एक बार फिर से तीन और लोगों की जिंदगी कोरोना कोविड-19 की भेंट चढ़ गई । सिटी से बाहर देहात के इलाके की बात की जाए तो देहात के इलाके में बुधवार को 55 नए कोरोना कोविड-19 के मामले दर्ज किए गए हैं । फिर वही खास बात की देहात के इलाके में पटौदी ब्लॉक करोना कोविड-19 के लिए हॉटस्पॉट बंन चुका है । यहां पर बुधवार को 40 नए पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं । फरुखनगर ब्लॉक में केवल मात्र 3 और सोहना ब्लॉक में एक दर्जन नए कोरोना कोविड-19 के मामले दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक जिला में अभी भी 6181 कोरोना कोविड-19 के एक्टिव केस मौजूद हैं । वही 5733 कोरोना कोविड-19 के पीड़ितों को होम आइसोलेशन में रखा गया है । बीते 24 घंटे के दौरान 562 व्यक्ति अथवा पीड़ित कोरोना कोविड-19 से छुटकारा पाने में कामयाब रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक जिला गुरुग्राम में अभी तक 46555 करोना कोविड-19 केस दर्ज किए जा चुके हैं । वही 40102 कोरोना कोविड-19 के केस रिकवर होने की जानकारी दी गई है । जिला गुरुग्राम में बुधवार को करो ना कोविड-19 के कारण 3 लोगों की मौत होने के साथ ही यहां मरने वालों की संख्या 272 तक पहुंच चुकी है। Post navigation बसई ट्रिपल हत्याकांड…पुलिस ने मुख्य सरगना सहित दो साथियों दबोचा गुरुग्राम : ड्रोन के माध्यम से निगरानी, उल्लंघना करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही