गुरुग्राम, कोरोना संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से तथा इस संबंध में सरकार द्वारा दिये गए निर्देशों व आदेशो की पालना न करके नियमों की उल्लंघना करने वालों के विरुद्ध गुरुग्राम पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। आज से भीड़भाड़ वाले संभावित स्थानों पर ड्रोन के माध्यम से निगरानी की जाएगी व उल्लंघना करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही भी की जाएगी। यह अभियान आज सुबह 9 बजे से खांडसा रोड पर मंडी के आसपास व 9.30 AM से सदर बाजार, बस स्टैंड आदि से प्रारंभ किया जाएगा। जिसके तहत बाजार के अतिरिक्त अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर भी यह अभियान चलेगा। ड्रोन के माध्यम से नियमों की उल्लंघना करने वाले दुकानदारों के अतिरिक्त लोगों के भी चालान किए जाएंगे। इसके लिए इन स्थानों पर कई टीमें लगा दी गई हैं। कोविड-19 के संबंध में नियमों की पालना करने हेतू ड्रोन के माध्यम से वॉइस संदेश द्वारा लोगों को जागरूक भी किया जाएगा। Post navigation कोविड 19 अपडेट… बुधवार को फिर से गई तीन और लोगों की जान अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने ली संविधान की शपथ