– डिप्टी म्यूनिसिपल कमिशनर डा. विजयपाल यादव ने नगर निगम कर्मचारियों को दिलाई शपथ गुरूग्राम, 26 नवम्बर। भारत गणराज्य का संविधान 26 नवम्बर 1949 को बनकर तैयार हुआ था। संविधान सभा ने भारत के संविधान को 2 वर्ष 11 महीने 18 दिन में पूरा कर राष्ट्र को समर्पित किया था तथा गणतंत्र भारत में 26 जनवरी 1950 से संविधान अमल में लाया गया। संविधान दिवस पर वीरवार को नगर निगम गुरूग्राम के डिप्टी म्यूनिसिपल कमिशनर डा. विजयपाल यादव ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संविधान की शपथ दिलाई। अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समानता प्राप्त कराने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा, राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ़संकल्प होकर कार्य करने की शपथ ली। Post navigation गुरुग्राम : ड्रोन के माध्यम से निगरानी, उल्लंघना करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही नागरिकों के सहयोग से स्वच्छ सर्वेक्षण में किया जाएगा 62 से नंबर-1 का सफर तय