भिवानी/शशी कौशिक

 हरियाणा गर्व. पी.डब्ल्यू.डी. मैकेनिकल वर्करज यूनियन पीएच शहरी ब्रांच के पदाधिकारियों की टीमों ने 26 नवम्बर की राष्ट्रव्यापी हड़ताल की तैयारियों के लिए सभी जलघरों का दौरा करके हड़ताल के प्रोफोर्मे पर हस्ताक्षर करवाए। राकेश मलिक, सतीश पंघाल ने चांग रोड़ व मुण्ढ़ाल रोड़ का दौरा किया।

रामनिवास बडाला व नरेन्द्र मोखरा ने कोंट रोड़ व बामला रोड़ के जलघरों का दौरा किया। बलवन्त लोहिया, गुलाब सिंह व कपूर सिंह ने शहर के जलघरों व बुस्टरों का दौरा कर हस्ताक्षर अभियान चलाया। राकेश मलिक ने बताया कि इस हड़ताल का मुख्य मुद्दा ठेका प्रथा बन्द करना, समान काम समान वेतन लागू करना, पुरानी पेंशन नीति बहाल करना, तमाम तरह के विभागों में लगे कच्चे कर्मचारियों को पक्का करना, पंजाब के समान वेतनमान लागू करना व टीए व एलटीसी पर लगी रोक को हटाना।

error: Content is protected !!