जिला ब्राह्मण विकास परिषद ने 21 छात्रों को सम्मानित किया

भिवानी/मुकेश वत्स

जिला ब्राह्मण विकास परिषद द्वारा भगवान परशुराम मंदिर में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री डाक्टर वासुदेव शर्मा पहुंचे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा युवा आयोग के चेयरमैन मुकेश गौड़ ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में दीदार भारद्वाज व कप्तान रामफूल शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बच्चों को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री डाक्टर वासुदेव शर्मा ने कहा कि सकारात्मक सोच अपनाकर ही हम आगे बढ़ सकते हैं। सकारात्मक सोच से हर मंजिल को हासिल किया जा सकता है। शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक विचार अपनाते हुए समाज के सभी वर्गों के बच्चों के साथ मिलकर चलने की प्रेरणा भी दी।

उन्होंने आज सम्मानित करते हुए बच्चों को बधाई दी और कहा कि अन्य बच्चों को भी इनसे प्रेरणा लेकर कड़ी मेहनत करनी चाहिए ताकि संस्था अगली बार उनको सम्मानित करे। चेयरमैन मुकेश गौड़ ने कहा कि युवा किसी भी देश का भविष्य है। किताबी शिक्षा के साथ-साथ वर्तमान में नैतिक शिक्षा की भी जरूरत है। ताकि आज का युवा आगे चलकर देश का सभ्य नागरिक बन सके। आज के कार्यक्रम में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की कक्षा दसवीं व 12वीं में टॉप टेन में रहने वाले 21 छात्रों को सम्मानित किया गया, जिनमें 17 छात्राएं व 4 छात्र शामिल थे। संस्था के अध्यक्ष शीलकराम शर्मा ने बच्चों को शिक्षा दी कि आधुनिक विचारों के साथ-साथ सांस्कारित विचारों को भी जीवन में अपनाएं और नैतिक मूल्यों को जीवन में उतारें। उन्होंने नशामुक्ति पर ध्यान देते हुए योग प्रक्रिया को जीवन में अपनाने पर बल दिया।

error: Content is protected !!