भिवानी/मुकेश वत्स अग्रवाल वैश्य समाज युवा इकाई भिवानी द्वारा अग्रवाल वैश्य समाज के स्थापना दिवस पर पौधारोपण किया गया। इस मौके पर प्रदेश सचिव पंकज कसेरा, जिलाध्यक्ष नितिन बासिया, विधानसभा अध्यक्ष पुरु बंसल, जिला आईटी सेल संयोजक तरुण अग्रवाल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहें। प्रदेश सचिव पंकज कसेरा ने कहा कि अग्रवाल वैश्य समाज के 12वां स्थापना दिवस पर प्रदेशभर में सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में भिवानी में भी पौधारोपण किया गया। उन्होंने कहा कि अग्रवाल वैश्य समाज आज प्रदेश का सबसे बड़ा सामाजिक संगठन है, जिसका उद्देश्य वैश्य समाज को संगठित कर राजनीति में समुचित भागीदारी करना है। संगठन ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के वैश्य समाज का राजनीति में आए बिना विकास संभव नहीं है। इसलिए अग्रवाल वैश्य समाज राजनीति में अपने कुशल एवं योग्य प्रतिनिधियों के साथ एक अहम एवं सकारात्मक भूमिका निभाना चाहता है। Post navigation सकारात्मक सोच अपनाकर ही हम आगे बढ़ सकते हैं: वासुदेव 26 व 27 नवंबर को दिल्ली घेराव तैयारी में जुटे किसान नेता।