चरखी दादरी जयवीर फोगाट

अखिल भारतीय किसान सभा प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष मास्टर शेर सिंह व जिला प्रधान रणधीर कुंगड के नेतृत्व में 7 कार्यकर्ताओं का जत्था पिछले तीन दिनों में के दौरान आगामी 26 व 27 नवंबर को दिल्ली घेराव तैयारी को लेकर विभिन्न गांवों खातीवास, झींझर, रानीला, मालपोष, नीमडी, बौंद, इमलोटा, पैंतावास खुर्द, घसौला, मौडी, मकडानी में किसानों व खेत मजदूरों से लगातार आम जनसभाओं के माध्यम से जन संपर्क किया जा रहा है।

इन सभी में ग्रामीणों, किसानों, मजदूरों को केंद्र सरकार द्वारा भूमि संबंधी तीन किसान विरोधी कानूनों, बिजली बिल 2020 व मजदूरांे को तबाह करने के लिए लाए गए श्रम कानूनों कें बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए किसानों व मजदूरों को आगामी 26 नवंबर को प्रत्येक गांव से ट्रैक्टरों में सवार होकर प्रात 11 बजे तक टोल टैक्स सांपला पर पहुंच कर देहली जाने वाली सड़क को जाम कर अपनी एकता का परिचय देने हेतु आहवान किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अगले तीन दिनों में जिला की 10 टीमें विभिन्न गांवों मंे संपर्क किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दिल्ली घेराव के लिए बाढ़डा व दादरी क्षेत्र से दर्जनों की संख्या में ट्रैक्टरों पर सवार होकर खाने पीने के सामान, सर्दी के मौसम के चलते जरूरी समस्त आवश्यक बिस्तर, ओढने के लिए कंबल व अन्य वस्त्रों के साथ घेराव में शामिल होंगे।

जनसंपर्क करने वाले इस जत्थे में मास्टर शेर सिंह, रणधीर सिंह, मास्टर रामरत्न, कर्ण सिंह, लीला नंबरदार, धर्मवीर, सुरेंद्र मोठसरा व मास्टरहवा सिंह शामिल है।

error: Content is protected !!