पिछडे वर्ग को तीन लोकसभा सीटे देकर कांग्रेस ने अपनी सामाजिक न्याय की प्रतिबद्धता व जिसकी जितनी जनसंख्या है उसको उतनी भागीदारी के सिद्धांत को जमीनी धरातल पर उतारने का काम भी शुरू कर दिया : विद्रोही गुडग़ांव लोकसभा क्षेत्र से पिछडा वर्ग व मेव समुदाय का एक अटूट रिश्ता है। हरियाणा में मेव समुदाय भी पिछडे वर्ग बी में शामिल है। ऐसी स्थिति में गुडग़ांव क्षेत्र में पिछडा वर्ग एकमुश्त कांग्रेस के पक्ष में खडा होगा : विद्रोही 3 मई 2024 – स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने दावा किया कि गुरूग्राम, फरीदाबाद, भिवानी-महेन्द्रगढ़ तीन लोकसभा क्षेत्रों में तीन पिछडा वर्ग उम्मीदवारों को कांग्रेस का टिकट देकर हरियाणा में कांग्रेस ने न केवल इतिहास रचा है अपितु सामाजिक न्याय की पुख्ता नींव रखकर पूरे प्रदेश को जता दिया है कि आने वाले दिनों में कांग्रेस की राजनीति की दिशा व दशा क्या होगी। विद्रोही ने कहा कि कांग्रेस ने भिवानी-महेन्द्रगढ़ से राव दानसिंह व फरीदाबाद से चौ0 महेन्द्र प्रतापसिंह को उम्मीदवार बनाकर बीसी वर्ग बी को दो टिकटे दी, वहीं गुडग़ांव लोकसभा क्षेत्र से बीसी ए गु्रप से सम्बन्धित राज बब्बर को टिकट देकर इस तरह तीन टिकटे पिछडे वर्ग को देकर हरियाणा की राजनीति में नया इतिहास रचा है जो भविष्य में प्रदेश की राजनीति में गुणात्मक परिवर्तन लाएगा। वहीं पिछडे वर्ग को तीन लोकसभा सीटे देकर कांग्रेस ने अपनी सामाजिक न्याय की प्रतिबद्धता व जिसकी जितनी जनसंख्या है उसको उतनी भागीदारी के सिद्धांत को जमीनी धरातल पर उतारने का काम भी शुरू कर दिया। विद्रोही ने गुरूग्राम से पिछडा वर्ग ए से सम्बन्धित राज बब्बर को उम्मीदवार बनाने को कांग्रेस का ऐतिहासिक क्रांतिकारी कदम बताया। राहुल गांधी ने अपनी कथनी-करनी एक करके हरियाणा से सामाजिक न्याय का जो शंखनाद किया है, वह भारत की राजनीति में गुणात्मक परिवर्तन लाएगा। हरियाणा में पिछडे वर्ग की सबसे ज्यादा जनसंख्या दक्षिणी हरियाणा में है और इसी क्षेत्र से कांग्रेस ने तीनों लोकसभा क्षेत्रों में पिछडे वर्ग के उम्मीदवारों को टिकट देकर उनका मान-सम्मान बढ़ाया है। साथ में उन्हे राजनीतिक रूप से सशक्त बनाने की शुरूआत भी की है। विद्रोही ने कहा कि गुडग़ांव लोकसभा क्षेत्र से पिछडा वर्ग व मेव समुदाय का एक अटूट रिश्ता है। हरियाणा में मेव समुदाय भी पिछडे वर्ग बी में शामिल है। ऐसी स्थिति में गुडग़ांव क्षेत्र में पिछडा वर्ग एकमुश्त कांग्रेस के पक्ष में खडा होगा और किसान, मजदूर, दलितों, व्यापारियों, महिलाओं, युवाओं व कमेरे वर्ग को साथ लेकर प्रदेश की राजनीति को नई दिशा देगा। इस क्षेत्र का मतदाता लोकसभा चुनावों में कांग्रेस के उम्मीदवार को जिताकर जहां लोकतंत्र व संविधान बचाने की लडाई में अपना अमूल्य योगदान देगा, वहीं प्रदेश-देश की राजनीति में गुणात्मक परिवर्तन करने की पहल को अपना समर्थन देगा। Post navigation चुनाव मुद्दों से लडा जाता है, न कि किसी उम्मीदवार को बाहरी या अपना बताकर लडा जाता है : विद्रोही मुख्यमंत्री की दावेदारी के चलते हिसार व भिवानी की दी सुपारी, बिरेंद्र और किरण पड़ेगे हुड्डा पर भारी ……