गुरुग्राम 12 नवंबर। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमित खत्री ने मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम 2021 को लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 1 जनवरी 2021 को आधार मानकर मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है, इसके तहत 16 नवंबर को मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन होगा। श्री खत्री ने बताया कि प्रकाशित सूची पर दावे और आपत्तियां 15 दिसंबर 2020 तक दाखिल किए जा सकेंगे, इसके लिए 28 व 29 नवंबर तथा 12 व 13 दिसंबर 2020 को विशेष अभियान चलाएं जाएंगे। उन्होंने बताया कि 5 जनवरी 2021 तक दावे व आपत्तियों का निपटारा किया जाएगा। इसके बाद 14 जनवरी 2021 तक सप्लीमेंट की तैयारी व छपाई का कार्य करते हुए 15 जनवरी 2021 को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 18 एवं 19 आयु वर्ग के युवा मतदाताओं के अधिक से अधिक वोट दर्ज किए जाएं, ताकि कोई भी मतदाता न छूटे व महिलाओं के पंजीकरण पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाए। Post navigation रैडक्रास की गतिविधियों से प्रभावित हो स्वयं सामाजिक कार्यकर्ता व डाक्टर भी रैडक्रास के आजीवन सदस्य बनने को तैयार अवैध आतिशबाजी बेचने के चार आरोपी पुलिस ने दबोचे