प्रेम प्रसंग के शक के कारण गोली चलाकर किया था जानलेवा हमला।
गुरुग्राम: 13 अप्रैल 2025 दिनांक 10.05.2025 को समय करीब 11 बजे पुलिस थाना सदर, गुरुग्राम की पुलिस टीम को कंट्रोल रूम, गुरुग्राम के माध्यम से एक सूचना आयरिश पार्क बिल्डिंग सैक्टर-48 गुरुग्राम के पास एक व्यक्ति द्वारा फायरिंग करने के सम्बन्ध में प्राप्त हुई।
उपरोक्त सूचना पाकर पुलिस टीम सूचना में बताए गए स्थान/घटनास्थल आयरिश पार्क बिल्डिंग सैक्टर-48, गुरुग्राम के पास पहुँची, जहां पर एक व्यक्ति व एक युवती उपस्थित मिले हाजिर मिले। घटनास्थल पर उपस्थित व्यक्ति ने पुलिस टीम को एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि यह वेल्डन टेक पार्क क्रेड रिजोल्व सैक्टर-48 सोहना रोड, गुरुग्राम में करीब 03 महीनों से नौकरी करता है। इसके ऑफिस में ही एक युवती भी काम करती है, जिसके साथ 03 महीनों से इसकी दोस्ती है। इसकी युवती दोस्त की सोम शुक्ल निवासी झांसी से भी दोस्ती थी। करीब 3-4 दिन पहले सोम शुक्ला इनके ऑफिस के सामने रोड़ पर खडा हुआ था जिसने इसको व इसकी युवती दोस्त को आपस में बात करते देखा तो सोम शुक्ला ने इसको धमकी दी कि यह युवती मेरी दोस्त है इससे बातचीत करना छोड़ दे, वरना जान गवानी पडेगी।
दिनांक 10.04.2025 को समय सांय करीब 8.00 बजे सोम शुक्ला इनके ऑफिस के बाहर रोड़ पर खड़ा हुआ था जो यह अपनी युवती दोस्त के साथ अपने ऑफिस से घर के लिए जा रहे थे तो सोम शुक्ला ने इन्हें रोक लिया ओर इसको कहने लगा कि तुझे समझाया था कि इस युवती से बात करना छोड़ दे यह मेरी दोस्त है। जब इसने सोम शुक्ला से कहा कि यह मेरी भी दोस्त है तो इस बात पर सोम शुक्ला गुस्से में आ गया और ये जब अपनी कम्पनी के EXIT GATE पर खडी अपनी बाईक की तरफ जाने लगे तो सोम शुक्ला ने अपने जेब से पिस्टल निकाली और जान से मारने की नियत से इस पर फायर कर दिया। यह अपनी जान बचाने के लिए कम्पनी वेल्डन टेक पार्क कम्पनी के अन्दर भागा तो सोम शुक्ला भी इसके पीछे भागता हुआ आया और बिल्डिंग में बने SBI BANK के सामने सोम शुक्ला ने इस पर जान से मारने की नियत से दोबारा अपनी पिस्टल से गोली चलाई। गोली इसकी दाहिनी कनपटी के पास से निकल गई और यह काफी घबरा गया। इसने कम्पनी की बिल्डिंग के अन्दर घुसकर अपनी जान बचाई। इस शिकायत पर थाना सदर, गुरुग्राम में सम्बन्धित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।
पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए पुलिस की सीन-ऑफ-क्राईम से घटनास्थल का निरीक्षण कराया गया। निरीक्षण के दौरान घटनास्थल/बिल्डिंग के EXIT गेट के बाहर से व बिल्डिंग के अन्दर SBI BANK के सामने खाली जगह से 02 (01-01) खाली खोल बरामद हुए, जिन्हें नियमानुसार पुलिस कब्जा में लिया गया।
अपराध शाखा सैक्टर-40, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग में 02 आरोपियों को दिनांक 12.04.2025 को काबू किया। आरोपियों की पहचान सोम शुक्ला निवासी गांव कोंच मोहल्ला गांधी नगर जिला जालौन (उत्तर-प्रदेश) व रिंकू निवासी मथुरा (उत्तर-प्रदेश) के रूप में हुई। पुलिस टीम द्वारा आरोपी सोम शुक्ला को लखनऊ से तथा आरोपी रिंकू को मथुरा से काबू किया गया।
आरोपियों से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपी सोम शुक्ला ने उपरोक्त अभियोग में गोली चलाकर जानलेवा करने की वारदात को अंजाम दिया था तथा वारदात को अंजाम देने में प्रयोग किया गया हथियार आरोपी सोम शुक्ला ने आरोपी रिंकू से खरीद था।
अभियोग में नियमानुसार आगामी कार्यवाही की जा रही है। अभियोग का अनुसंधान जारी है।