
चंडीगढ़। यमुनानगर के रादौर में बीजेपी को लगा तगड़ा झटका। पूर्व विधायक श्याम सिंह राणा ने भाजपा को अलविदा कह डाला है। श्याम सिंह राणा ने बीजेपी छोड़ने का अपना इस्तीफा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ को भेज दिया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने इस्तीफा मंजूर कर लिया।
खबर है कि किसानों की समस्याओं पर समर्थन देने के चलते पूर्व विधायक ने बीजेपी पार्टी छोड़ी है। नए कृषि कानून के बाद से किसान इसका विरोध कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि पहले ही उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामने करना पड़ता है, इस कानून के बाद से और अधिक दिक्कत बड़ जाएंगी। वहीं, कृषि कानून का विपक्ष के साथ-साथ बीजेपी के भी कई नेता विरोध कर रहे हैं।
अकाली नेता और केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने अपने पद से इस्तीफा दिया। जिसके बाद अकाली और बीजेपी का सालों पुराना रिश्ता भी टूट गया। हालांकि बीजेपी इस कृषि कानून को किसान हितैषी बताने में लगी हुई है।