“सरकार शहीद परिवार से विचार-विमर्श कर घोषित करे सम्मान”

रेवाड़ी, 9 अप्रैल 2025 – स्वयंसेवी संस्था ‘ग्रामीण भारत’ के अध्यक्ष वेदप्रकाश विद्रोही ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से अपील की है कि वे रेवाड़ी जिले के माजरा भालखी गांव निवासी एवं गुजरात के जामनगर में शहीद हुए फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव के परिवार से मिलने के लिए अपने अधिकृत प्रतिनिधि को भेजें। साथ ही, शहीद के सम्मान में सरकार द्वारा कोई भी घोषणा शहीद परिवार और अहीरवाल क्षेत्र की भावनाओं के अनुरूप की जाए।

विद्रोही ने बताया कि विगत दिनों गुजरात के जामनगर में एक अभ्यास मिशन के दौरान भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान जगुआर क्रैश हो गया था। इस हृदयविदारक दुर्घटना में माजरा भालखी गांव के वीर सपूत फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव देश के लिए शहीद हो गए।

वेदप्रकाश विद्रोही ने कहा कि अहीरवाल क्षेत्र की सामूहिक भावना है कि शहीद सिद्धार्थ यादव की स्मृति को चिरस्थायी बनाने के लिए हरियाणा सरकार को ठोस एवं सार्थक कदम उठाने चाहिए, जिससे युवा पीढ़ी को देशभक्ति और बलिदान की प्रेरणा मिलती रहे। उन्होंने कहा कि शहीद परिवार की कुछ विशेष भावनाएं हैं जिन्हें मूर्त रूप देने के लिए सरकार को उनसे सीधा संवाद करना चाहिए।

उन्होंने मुख्यमंत्री से यह आग्रह भी किया कि सरकार शहीद की स्मृति में जो भी निर्णय ले, वह शहीद के माता-पिता एवं अहीरवाल की सामाजिक बिरादरियों के सुझावों को ध्यान में रखते हुए हो, ताकि यह श्रद्धांजलि सच्चे अर्थों में सम्मानजनक हो।

वेदप्रकाश विद्रोही ने मंगलवार को शहीद परिवार से भेंट कर उन्हें सांत्वना दी और शहीद सिद्धार्थ यादव को श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने बताया कि इसी अवसर पर शहीद परिवार ने उनसे विशेष अनुरोध किया था कि वे उनकी भावनाएं सरकार तक पहुँचाएँ, जिसे आज उन्होंने सार्वजनिक किया है।

शहीदों का सम्मान, राष्ट्र का मान होता है — अब सरकार की बारी है कि वह इस सम्मान को सार्थकता दे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!