30 सिंतबर, 2020, चंडीगढ़ – बरोदा उपचुनाव की तारीख निश्चित होने के बाद राजनीतिक पार्टियों में खलबली मच गई है. हालांकि अभी तक पार्टियों ने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है. प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज ने बयान जारी किया है. बीजेपी नेता का कहना है कि पार्टी ने पहले से ही उपचुनाव को लेकर अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. चुनाव की तारीख का इंतजार था जो अब घोषित हो गई है. विज ने इस दौरान कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया. गृहमंत्री अनिल विज का कहना है कि कांग्रेस ने दस सालों से बरोदा में कोई विकास कार्य नहीं करवाया है. चुनाव विकास के आधार पर होते है. बीजेपी नेता ने कहा है कि जनता इस बात से भली भांति परिचित है कि कांग्रेस ने बरोदा में कोई विकास नहीं करवाया है. उन्होंने कहा कि अभी तक तो सिर्फ चुनाव की घोषणा हुई है पार्टियों ने अभी उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की. अनिल विज का कहना है कि बरोदा उपचुनाव में अभी तक ये नहीं पता है कि बीजेपी को वहां पर कौन टक्कर देगा. पार्टी के साथ-साथ उम्मीदवार के अहम होने की बात भी गृहमंत्री ने की है. उन्होंने कहा कि कृषि कानूनों का जो विरोध जगह-जगह हो रहा है उसका असर बरोदा उपचुनाव पर नहीं होगा. कृषि विधेयकों के विरोध में किसान नहीं है बल्कि ये कांग्रेस है जो अपनी राजनीतिक रोटियां सेक रही है. उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर किसानों ने नहीं कांग्रेस ने जलाएं है, क्योंकि ट्रेक्टर की किसान पूजा करता है इसे वो जला नहीं सकता. अनिल विज ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जब से कांग्रेस पार्टी सत्ता से बाहर हुई तब से सिर्फ देश में आग लगाने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी सुबह पेट्रोल की कैनी लेकर घर से निकलते हैं और जहां पर भी थोड़ा बहुत सुलगता हुआ कुछ मिलता है उसमें आग लगाते है. तीन कृषि विधेयकों के बारे में बोलते हुए विज ने कहा कि किसानों को शक है कि बिल आने से एमएसपी खत्म हो जाएगा, लेकिन यह कहीं भी बिल में नहीं लिखा और न ही बिल में मंडी खत्म होने की बात कही है, इसलिए किसानों को इन तीनों बिलों से डरने की जरूरत नहीं है । Post navigation 15000 नशीली गोलियों सहित कार सवार दो युवक काबू पूर्व विधायक ने दिया भाजपा से इस्तीफा, अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने किया मंजूर