चंडीगढ़, 30 सितंबर – हरियाणा पुलिस ने मेडिकल नशे की तस्करी करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जिला फतेहाबाद से कार सवार दो युवकों को 15000 नशीली गोलियों सहित गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।

हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस की एक टीम गांव धारसूल कलां के नजदीक नाकाबंदी कर वाहनों की चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान जाखल की ओर से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार को पुलिस ने शक के आधार पर रोककर गाड़ी में बैठे दोनों व्यक्तियों को काबू कर लिया। पुलिस ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी में एक प्लास्टिक कट्टे से 15000 नशीली गोलियां बरामद हुई।

पकड़े गए युवकों की पहचान कुलदीप सिंह उर्फ नानू व कुलदीप सिंह निवासी जाखल मण्डी के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही की है

error: Content is protected !!