-कमलेश भारतीय

हरियाणा में निगम व नगरपालिका चुनाव भाजपा के सदस्यता अभियान के बाद करवाये जा सकते हैं। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने आज स्थानीय लोक निर्माण विश्राम गृह में मीडिया से संवाद के दौरान यह जानकारी दी। इस अवसर पर पूर्व‌ मंत्री डाॅ कमल गुप्ता, नलवा के विधायक रणधीर पनिहार, हांसी से विधायक विनोद भ्राता, जिलाध्यक्ष अशोक सैनी, मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा‌ व पंकज दीवान आदि मौजूद थे ।

श्री बड़ौली ने बताया कि अब तक भाजपा सदस्यता अभियान में दस लाख से सदस्य बन चुके हैं जबकि लक्ष्य पचास लाख सदस्य बनाने का है और अधिकांश सदस्य डिजीटल प्रणाली से बनाये जा रहे हैं, जहां नेटवर्क नहीं, वहीं फाॅर्म से बनाने का काम कर रहे हैं ।

किसानों को डीएपी न मिलने के सवाल के जवाब में श्री बड़ौली ने इसे कांग्रेस पर ही पलटते कहा कि यह कांग्रेस का दुष्प्रचार मात्र है और कुछ नहीं। विधानसभा चुनाव से पहले भी कांग्रेस ने किसान के नाम पर दुष्प्रचार किया लेकिन बात नहीं बनी ! यह कांग्रेस की नकारात्मक सोच को सामने लाता है ।

राज्यसभा में क्या आपके जाने की चर्चा है? इसके जवाब में भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा में जिसकी चर्चा होती है, वह नहीं, कोई और ही जाता है । इस पर खूब हंसी फैल गयी !

पंजाब सरकार पर हमला बोलते कहा कि किसान वहां आंदोलन पर हैं, उसकी तरफ कोई ध्यान‌ नहीं जबकि किसानों को बातचीत के लिए बुलाया जाना चाहिए! हरियाणा में चौबीस फसलों पर एम एस पी दी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!