खट्टर सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन. अनिल विज का पुतला फूंक बाजार बंद का किया विरोध. सरकार ने फरमान वापस नहीं लिया तो व्यापारी बैठ जाएंगे हड़ताल पर

गुड़गांव 22 अगस्त, हरियाणा में सरकार के नए फरमान रविवार और शनिवार को दुकानों और बाजारों को बंद रखने के आदेश के बाद व्यापारियों में सरकार के प्रति भारी रोष व्याप्त है गुरुग्राम की सबसे बड़ी मार्केट सेक्टर 14 के सैकड़ों व्यापारी सरकार के इस फरमान को तुगलकी फरमान बताते हुए दुकानों के सामने एकत्र होकर सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और अनिल विज का पुतला फूंकते हुए जमकर नारेबाजी की.

सरकार के इस फरमान के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों में हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल प्रवक्ता एवं अतुल कटारिया फर्नीचर एसोसिएशन के प्रधान महेश चंद गोयल, प्रदीप मेहता, विकास, सुनील, नारायण कुमार, विवेक अग्रवाल समेत दर्जनों एसोसिएशन के अध्यक्ष और पदाधिकारी शामिल हुए, इस मौके पर अतुल कटारिया फर्नीचर एसोसिएशन के प्रधान महेश चंद गोयल ने कहा कि आज सरकार ने जो तुगलकी फरमान जारी किया है हम उसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेंगे सभी व्यापारी पहले से ही कर्ज में डूबे हैं सरकार के इस फरमान के बाद व्यापारी वर्ग भूखे मरने लगेगा श्री गोयल ने कहा कि सरकार इस फरमान को तत्काल वापस ले नहीं तो जिले भर के व्यापारी सड़कों पर आ जाएंगे उसके बाद जिले में जो हालात खराब होंगे उसकी जिम्मेदारी भी सरकार की ही होगी.

उन्होंने कहा कि आज व्यापारी वर्ग कर्ज़ों में डूबता जा रहा है सरकार को व्यापारियों को कर्ज से उबारने के लिए योजनाएं लानी चाहिए लेकिन सरकार है कि उसके उलट व्यापारियों की रोजी-रोटी पर ही ताला लगा रही है हर व्यापारी वर्ग सरकार के इस फरमान से नाराज है इसीलिए आज सभी व्यापारियों ने अभी पुतला फूंका है आने वाले समय में यही हालात रहे तो सरकार के खिलाफ सभी व्यापारी बिगुल बजा देंगे फिर इस सरकार को भी बचाने वाला कोई नहीं मिलेगा

error: Content is protected !!