नगर निगम गुरूग्राम एवं गुरूजल द्वारा संयुक्त रूप से चलाया जा रहा है विशेष पौधारोपण अभियान गुरूग्राम, 27 जुलाई। नगर निगम गुरूग्राम एवं गुरूजल गुरूग्राम द्वारा चलाए जा रहे विशेष पौधारोपण अभियान के 5वें सप्ताह में 19 आरडब्ल्यूए एवं 3 एनजीओ के प्रतिनिधियों ने नगर निगम गुरूग्राम एवं वन विभाग की नर्सरियों से 7048 पौधे प्राप्त किए। इन्हें मिलाकर अब तक 26428 पौधों का वितरण किया जा चुका है। इस बारे में जानकारी देते हुए नगर निगम गुरूग्राम की अतिरिक्त आयुक्त-4 जसप्रीत कौर ने बताया कि इस विशेष पौधारोपण अभियान के प्रति गुरूग्राम के नागरिक सकारात्मक प्रतिक्रिया दिखा रहे हैं। गुरूग्राम शहर के आरडब्ल्यूए एवं एनजीओ का एक अच्छा अनुपात इस अभियान में बढ़-चढक़र भाग ले रहा है। अभियान के तहत अब तक 280 से अधिक आरडब्ल्यूए/एनजीओ के पंजीकरण प्राप्त हुए हैं, तथा पंजीकरण की प्रक्रिया लगातार जारी है। उन्होंने बताया कि अब तक लगभग 146 आरडब्ल्यूए/एनजीओ ने नगर निगम गुरूग्राम की चार नर्सरियों से पौधे प्राप्त किए हैं। इनमें संस्कृत अपार्टमैंट, मैप्सको कासा बेला, सैंटर ग्राऊंड न्यू कॉलोनी, आरओएफ अलायाज, पैराडाईज ऑनर्स एसोसिएशन, ऑरा रेजिडैंट्स वियर्स एसोसिएशन, एसएस हिबिस्कस अपार्टमैंट ऑनर्स एसोसिएशन, लोग मानव जाति का पुनर्वास एवं सशक्तिकरण, हेरिटेज वन कॉन्डोमिनियम्स एसोसिएशन आदि शामिल हैं। अतिरिक्त आयुक्त ने बताया कि इस मानसून के दौरान नगर निगम गुरूग्राम एवं गुरूजल का लक्ष्य एक लाख पौधों का वितरण करना है। अभियान के तहत आरडब्ल्यूए/एनजीओ को पौधे लगाने और इनकी जिम्मेदारी लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। केवल पौधारोपण करना ही अभियान का उद्देश्य नहीं है, बल्कि उन पौधों की देखभाल के माध्यम से उनको पूर्ण विकसित पेड़ में पोषण करना भी इस अभियान का मुख्य लक्ष्य है। इस प्रकार सभी के संयुक्त प्रयासों से गुरूग्राम को प्रदूषण रहित हरा-भरा शहर बनाने में सफलता मिलेगी। Post navigation गुडगांव न्यायालय में नहीं बनी बात हरियाणा सरकार पहुंची उच्च न्यायालय लगाातार चौथे दिन भारतीय मजदूर संघ की औधोगिक इकाईयों ने ज्ञापन सौप प्रर्दशन किया