1109 पोलिंग पार्टियों को निकाय क्षेत्रवार अलॉट हुए बूथ

गुरुग्राम, 28 फरवरी। निकाय चुनाव के अंतर्गत 2 मार्च को सभी निकाय क्षेत्रों में मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण व निष्पक्षता से संपन्न कराने के लिए जनरल ऑब्जर्वर श्री शेखर विद्यार्थी, श्री मणिराम शर्मा व श्री सुरेंद्र सिंह की उपस्थिति में पोलिंग पार्टी की अंतिम रेंडमाइजेशन प्रक्रिया एनआईसी द्वारा तैयार किए सॉफ्टवेयर के माध्यम से लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में पूरी करवाई गई।

जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार ने बैठक में रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया के बारे में अवगत कराया। उन्होंने बताया कि रेंडमाइजेशन प्रक्रिया के तहत चुनाव के समय पोलिंग स्टाफ के रूप में विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटियां निर्धारित की हैं। रेंडमाइजेशन के अनुसार ही अलॉट किए गए मतदान केंद्रों पर इन पोलिंग पार्टियों को नियुक्त किया जाएगा। ये सभी 1109 पोलिंग पार्टियां एक मार्च को मतदान सामग्री व ईवीएम मशीनों के साथ बूथों के लिए रवाना कर दी जाएंगी। इसके अलावा 30 प्रतिशत पोलिंग पार्टियों को रिजर्व में रखा गया है। उन्होंने बताया कि शनिवार को पोलिंग पार्टियों के अंतिम प्रशिक्षण में संबंधित क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी तथा सहायक रिटर्निंग अधिकारी निर्धारित नियमों के तहत चुनाव संपन्न करवाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे। ये पोलिंग पार्टियां पुलिस सुरक्षा के साथ बूथ पर जाएंगी।

इस अवसर पर एडीसी हितेश कुमार मीणा, सभी रिटर्निंग अधिकारी तथा सहायक रिटर्निंग अधिकारी सहित सीटीएम रविंद्र कुमार व डीआईओ विभु कपूर सहित व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!