राहुल सांगवान उपप्रधान और धर्मेन्द्र चौधरी सह सचिव चुने गए

गुरुग्राम 28 फ़रवरी, 2025 – गुरुग्राम जिला बार एसोसिएशन चुनाव अधिकारी चौधरी संतोख सिंह ने बताया कि जिला बार एसोसिएशन गुरुग्राम के चुनावों में प्रधान पद के लिए उम्मीदवार चंद्र कांत शर्मा को 1249 वोट, निकेश राज यादव को 1502 वोट, प्रदीप यादव को 889 वोट और रामानंद यादव को 864 वोट मिले। निकेश राज यादव 253 वोट से प्रधान चुने गए थे।

सचिव पद के लिए ज्योत्स्ना बूचर को 451 वोट, नितिन भारद्वाज को 675 वोट, राहुल धनकड़ को 1633 वोट, राम मेहर तंवर 590 को वोट और यतन यादव को 1154 वोट मिले। राहुल धनखड़ 479 वोट से सचिव निर्वाचित घोषित किए गए

उपप्रधान पद के लिए अनूप सिंह यादव को 1212 वोट, ममता रानी सूरा को 364 वोट, नरेश कुमार चौहान को 314 वोट , राहुल सांगवान को 1393 वोट और रीनू माहेश्वरी को 1220 वोट मिले। राहुल सांगवान ही 173 वोट से उपप्रधान निर्वाचित घोषित किए गए।

सहसचिव पद के लिए धर्मेन्द्र चौधरी को 2408 वोट, देवकीनंदन यादव को 886 वोट और पवन कुमार राघव को 1209 वोट मिले। धर्मेन्द्र चौधरी 1199 वोट से सहसचिव चुने गए।

कोषाध्यक्ष और लाइब्रेरी इंचार्ज के पद पर एक-एक उम्मीदवार होने के कारण तरुण परमार को कोषाध्यक्ष और राहुल शर्मा लाइब्रेरी इंचार्ज निर्वाचित घोषित किया गया।

चुनाव अधिकारी चौधरी संतोख सिंह ने निष्पक्ष व सौहार्दपूर्ण वातावरण में शांतिपूर्वक मतदान संपन्न करवाने के लिए गुरुग्राम जिला बार एसोसिएशन के सभी सदस्यों, पुलिस एवं प्रशासन उपायुक्त श्री अजय कुमार, पुलिस कमिश्नर श्री विकास अरोड़ा, सिटी मजिस्ट्रेट श्री रविंद्र कुमार, बार एसोसिएशन चुनाव की नोडल ऑफ़िसर अनुपमा मलिक तथा पूरे पोलिंग स्टाफ़ का धन्यवाद किया।

error: Content is protected !!