शिक्षा मंत्री श्री महीपाल ढांडा ने तकनीकी शिक्षा निदेशालय की फैकल्टी एक्सपोजर विजिट को जाने वाली बस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना* चंडीगढ़, 10 फरवरी- हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री महीपाल ढांडा ने पानीपत के महर्षि कश्यप राजकीय बहुतकनीकी संस्थान, जाटल में आज सरकारी इंजीनियरिंग, बहुतकनीकी संस्थानों के इलेक्ट्रानिक्स, इलेक्ट्रिकल व इंस्ट्रूमेटेशन विभागों के 65 शिक्षकों को दिल्ली के आईआईटी की पहली एक्सपोजर विजिट का फ्लैग ऑफ किया। इस मौके पर शिक्षा मंत्री श्री महीपाल ढांडा ने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षकों के प्रशिक्षण एवं उच्च संस्थानों के दौरे से उनके शिक्षण एवं प्रैक्टिकल की गुणवत्ता में सुधार होगा। उन्होंने शिक्षकों से आह्वान किया कि अच्छे परिणाम लाने का प्रयास करें। उन्होंने बताया कि आईआईटी दिल्ली के साथ मिलकर हरियाणा के बहुतकनीकी संस्थानों में नये आधुनिक कोर्स, इंजेलिजेंस साइबर सेक्यूरिटी शुरू करने में मदद मिलेगी, जो समय की मांग है। इससे आईआईटी दिल्ली एवं बहुतकनीकी संस्थानों के बीच एक नया शैक्षणिक संबंध इस दौरे से स्थापित होगा। कौशल क्षमता को बढ़ावा मिलेगा। इस मौके पर तकनीकी शिक्षा विभाग के महानिदेशक प्रभजोत सिंह ने कई तकनीकों के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर तकनीकी शिक्षा के निदेशक केके कटारिया व विभिन्न संस्थानों के फैकल्टी सदस्य मौजूद रहें। Post navigation जो विद्यार्थी आज में जीएंगे, अभी में जीएंगे उनके जीवन में नहीं आएगी किसी भी तरह की चुनौती: शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों में नियुक्त होंगे संस्कार टीचर: नरेश सेलपाड़ नए सत्र से होगी नियुक्तियां, जल्द होगा विज्ञापन जारी