अयोध्या में बना राम मंदिर पहरावर में बनेगा परशुराम मंदिर – जयहिंद

अमेरिका सहित दिल्ली ,राजस्थान, मध्यप्रदेश  कई राज्यों से आ रहे है भगवान परशुराम जन्मोत्सव के न्योते – जयहिंद

जनता पहरावर आये तो समस्या साथ लाये , समाधान की लड़ाई हम लड़ेंगे – जयहिंद 

वोट मांगने आये नेताओं से जनता करे अपने मुद्दों पर सवाल – जयहिंद

रौनक शर्मा

करनाल | वीरवार  को नवीन जयहिंद करनाल की जनता का चूल्हा न्योता देने पहुंचें | इस मौके पर नवीन जयहिंद  मानव सेवा संघ में प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बना और पहरावर में परशुराम मंदिर बनेगा | बड़े लम्बे संघर्ष और लड़ाई के बाद यह जमीन सामज को मिली है  और फरसे के दम पर जिस जमीन को प्रशासन और शासन के कब्जे को छुड्वाया उसी पर अब 19 मई को पहरावर में भगवान् परशुराम जन्मोत्सव मनाया जायेगा| देश में अयोध्या में श्री राम की सबसे बड़ी मूर्ति लगाई गई हैं और  पहरावर में 121 फीट भगवान् परशुराम मंदिर मूर्ति निर्माण की नींव रखी जाएगी | भगवान परशुराम की मूर्ति न्याय, मान-सम्मान और स्वाभिमान की प्रतिक होगी | भगवान परशुराम किसी एक जात -बिरादरी के नहीं बल्कि सबके सांझे है | पूरा राज्य और आस -पास के राज्यों से 36 बिरादरी के लोग इस अनुष्ठान में पहुंचेंगे और  देशी के भंडारे का प्रसाद ग्रहण करेंगे  |

जयहिंद ने आगे कहा कि शासन और प्रशासन के साथ लड़ाई लडना कोई आसान काम नहीं है और उसमे साथ देने वाले 36 बिरादरी के योद्धाओं को वे 19 मई पहरावर में सम्मानित करेंगे | ये उनका ही संघर्ष था कि वे इस लड़ाई को जीत पाए | अब उसी जमीन पर मंदिर बनेगा और स्कूल -अस्पताल -कॉलेज बनेगा  | जिसमे 36 बिरादरी के बच्चे पढेंगे और बीमार लोगों का इलाज होगा|

वही न्योता देने पहुंचे जयहिंद ने कहा कि 36 बिरादरी में अगर किसी के साथ भी अन्याय हो रहा हो तो उन्हे आवाज उठानी चाहिए और हमेशा दूसरों की भलाई के लिए तैयार रहना चाहिए । ग़रीब कमजोर की लड़ाई लड़ने वाला ही परशुराम का असली चेला होता है और जो आवाज नहीं उठा सकते वह किसी भी भगवान के भक्त नहीं हो सकते ।

जयहिंद ने वही कहा कि जन्मोत्सव में आने वाले लोग अपनी शासन और प्रशासन से जुड़ी समस्याओं लेकर आयेंगे । समाधान की लड़ाई वे लड़ेंगे । हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा । खाटू श्याम बाबा के आशीर्वाद से लोगों की आवाज़ उठाने का काम कर रहे है ।और आगे भी करते रहेंगे । पिछली साल भी सैकड़ों लोग अपनी समस्या लेकर जन्मोत्सव में आये थे और उनकी लगभग सभी समस्याओं का समाधान करवाया था | अबकि बार भी वे जनता की समस्याओं के समाधान की लड़ाई लड़ेंगे |

error: Content is protected !!