एससी-एसटी विद्यार्थियों का बीए, बीएससी और बीकॉम पाठ्यक्रमों में फ्री दाखिला : डॉ धर्म पाल

क्षेत्रीय निदेशक डॉ धर्म पाल

इग्नू क्षेत्रीय केंद्र करनाल के क्षेत्रीय निदेशक डॉ धर्म पाल ने जानकारी देते हुए बताया की यदि कोई विद्यार्थी नौकरी करते हुए या अपना काम करते हुए उच्च शिक्षा हासिल करना चाहता है तो इग्नू की दूरस्थ शिक्षा प्रणाली ऐसे विद्यार्थियों के लिए एक अवसर की तरह है  इग्नू में जुलाई 2024 सेशन के लिए एडमिशन अभी चल रहे है  इग्नू के विभिन्न सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन में 300 से अधिक पाठ्यक्रमों में एडमिशन ले सकते हैं.

आज का युवा अपने पैरों पर खड़ा होकर आत्मनिर्भर बनना चाहता और इग्नू ऐसे सभी युवाओं को मौका देती है के वह अपने काम काज करते करते इग्नू से उच्च शिक्षा भी ले सकते है आज अनेकों ऐसे विद्यार्थी है जो इग्नू के माध्यम से उच्च शिक्षा हासिल कर रहे है साथ में अपना काम काज या कॉम्पिटिशन परीक्षाओं की तयारी कर रहे है

प्रवेश के लिए कोई भी अधिकतम आयु सीमा नहीं है। दाखिले के लिए उम्मीदवारों को फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, शैक्षिक योग्यता के प्रमाणपत्र, अनुभव प्रमाण पत्र, श्रेणी प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र और बीपीएल प्रमाण पत्र (योग्य होने पर) की स्कैन की गई कॉपी की जरूरत होगी।उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म में अध्ययन का तरीका, प्रोग्राम का प्रकार, मुख्य विषय की जानकारी भरनी होगी। आवेदन फॉर्म में गलती होने पर उसे सुधारने का मौका दिया जाएगा।

उन्होंने बताया की ऐसे एससी-एसटी विद्यार्थी जिन्होंने अभी 10+2 की परीक्षा पास की है वे सभी इग्नू तीन ग्रेजुएशन पाठ्यक्रमों बीए, बीएससी और बीकॉम कोर्स में फ्री एडमिशन ले सकते हैं. फ्री एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स के माता पिता की इनकम ढाई लाख रुपये सालाना से अधिक नहीं होनी चाहिए. उन्हें सिर्फ 500 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस और डेवलपमेंट फीस देनी होगी. इग्नू में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन ऑफिशियल वेबसाइट https://ignouadmission.samarth.edu.in/ पर जाकर कर सकते हैं. इग्नू में एडमिशन की अंतिम तिथि 31 अगस्त है 

error: Content is protected !!