सरकार मुआयना करवा जल्द जारी करें मुआवजा – जयहिंद खुद नवीन जयहिंद ने अपने फेसबुक पर लाइव आकर दिखाया ओलावृष्टि का हाल रौनक शर्मा रोहतक – जयहिंद सेना प्रमुख नवीन जयहिंद शनिवार को जब सोनीपत कार्यक्रम से लौट कर आ रहे थे तो उनका सामना भारी बारिश और ओलावृष्टि से हुआ । इस बेमौसमी बारिश और ओलों ने आम जन जीवन को बुरी तरह से प्रभावित किया है । जयहिंद ने बयान जारी कर कहा कि इस बेमौसमी बारिश ने किसान की साल भर की मेहनत को बर्बाद कर दिया है । गेहूं और सरसों की फसल सबसे ज़्यादा इससे प्रभावित हुई है । एक किसान अपनी फ़सल को तिजौरी में भी नहीं रख सकता है । उसके बच्चों की स्कूल-कॉलेज की फ़ीस, घर- ख़र्च सहित अगली फसल के लिए खाद-बीज का ख़र्चा उसे इसी फसल से मिलता । लेकिन इस बारिश और ओलों ने हज़ारों किसानों और उनके परिवारों के सपनों को तोड़ दिया है । जयहिंद ने कहा कि सरकार चुनाव की घोषणा से पहले किसानों को मुआवज़ा दे और जल्द से जल्द फसल बर्बादी का हवाई मुआयना करवायें । जयहिंद ने प्रकृति में हो रहे बदलाव पर कहा कि इस तरह की बेमौसमी बारिश और बदलते मोसम के लिए कहीं न कहीं हम ख़ुद ज़िम्मेदार है । पेड़ लगाने की बजाए पेड़ काट रहे है और हर प्रदूषण को बढ़ावा दे रहे है । मानव विकास और हर प्रकार की सुख सुविधा पर तो पूरा ध्यान दे रहे है लेकिन बिगड़ते प्रकृति सन्तुलन को रोकने के किए कुछ नहीं कर रहे है । हम कुदरत की वजह से है न की कुदरत हमारी वजह से । Post navigation उदयभान और दीपेन्द्र हुड्डा ने असंगठित कामगार एवं कर्मचारी सम्मेलन को किया संबोधित सांसद दीपेन्द्र हुड्डा के नेतृत्व में किसानों ने उपायुक्त रोहतक के जरिये सरकार को मुआवजे की मांग का ज्ञापन सौंपा