रोहतक पीजीआई में महिला द्वारा शिकायत देने पर एसपी को कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कार्रवाई के निर्देश दिए
रोहतक/चंडीगढ़, 30 मार्च – हरियाणा के रोहतक जिले में ऊर्जा एवं परिवहन मंत्री श्री अनिल विज अचानक पहुंचे और पीजीआई के कैंसर वार्ड में भर्ती अंबाला के कार्यकर्ता का कुशलक्षेम जाना। इस दौरान अनिल विज ने पार्टी के अन्य
कार्यकर्ताओं से भी बात की। अनिल विज का कार्यकर्ताओं ने स्वागत भी किया।
पीजीआई के कैंसर वार्ड में भर्ती अंबाला के नेता सुरेंद्र तिवारी का हाल चाल जानने के लिए अनिल विज बिना किसी सूचना के अचानक पहुंच गए। कैंसर वार्ड में तुरंत अनिल विज को पूरी सुरक्षा साथ मरीज सुरेंद्र तिवारी से मिलवाया गया। अनिल विज ने सुरेंद्र की हालत को लेकर डॉक्टरों से भी बात की।
महिला ने मंत्री से की फरियाद
पीजीआई पहुंचे कैबिनेट मंत्री अनिल विज के सामने एक महिला ने फरियाद सुनाई। महिला ने बताया कि वह घरेलू हिंसा की शिकार है और पुलिस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही। ऐसे में मंत्री अनिल विज ने तुरंत एसपी नरेंद्र बिजारणिया को फोन लगाया और मामले में उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
पीजीआई में भर्ती है सुरेंद्र तिवारी
कैंसर से पीड़ित अंबाला निवासी सुरेंद्र तिवारी पिछले कई दिन से पीजीआई के कैंसर वार्ड में भर्ती है। सुरेंद्र के परिजनों ने बताया कि तुंबई तक इलाज करवाया है, लेकिन सुरेंद्र की हालत में कोई सुधार नहीं हो रहा। सभी जगह से निराश होकर रोहतक के पीजीआई में भर्ती करवाया है। यहां के डॉक्टरों ने आश्वासन दिया है कि सुरेंद्र की हालत में जल्द सुधार देखने को मिलेगा।
कार्यकर्ता से मुलाकात कर पुराने कार्यालय पहुंचे मंत्री अनिल विज
भाजपा नेता व पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर राजकमल सहगल ने बताया कि अनिल विज अचानक ही पीजीआई के कैंसर वार्ड में करीब सवा तीन बजे पहुंचे, जहां उनका स्वागत किया गया। इसके बाद चंद मिनटों के लिए अनिल विज भाजपा के पुराने प्रदेश कार्यालय कॉम्पलेक्स में गए और उसके बाद वापस लौट गए।