• कांग्रेस घोषणा पत्र के जरिए सरकार आने पर मनरेगा मजदूरों को 150 दिन काम, सफाई कर्मियों, ग्रामीण चौकीदारों और मनरेगा मेट को पक्का कराएंगे – दीपेन्द्र हुड्डा • 10 साल की सरकार के बाद नागरिक भयमुक्त नहीं बल्कि अपराधी भयमुक्त हो गए – दीपेन्द्र हुड्डा • हरियाणा में परिवर्तन होगा गैंगस्टर हरियाणा छोड़ दें नहीं तो सत्ता परिवर्तन के बाद कांग्रेस सरकार उन्हें छोड़ेगी नहीं – दीपेंद्र हुड्डा • हुड्डा सरकार ने हरियाणा को शिक्षा का हब बनाया, मौजूदा सरकार ने शिक्षा का बंटाधार कर दिया, ताकि गरीब का बच्चा पढ़ न सके – उदयभान • कांग्रेस रहेगी तो नौकरी रहेगी, कांग्रेस रहेगी तो संविधान रहेगा – उदितराज रोहतक, 29 फरवरी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान और सांसद दीपेंद्र हुड्डा आज सांपला की ओल्ड अनाज मंडी में असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस द्वारा आयोजित सम्मेलन में पहुंचे। इस अवसर पर उदयभान ने कहा कि असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस द्वारा रोज कमाने रोज खाने वाले मेहनतकश वर्ग की आवाज़ उठाने का काम किया जा रहा है। काँग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जी ने जिस पांच न्याय की बात की है उसमें से एक श्रमिक न्याय इसी वर्ग को अन्याय से निजात दिलाकर न्याय दिलाने से जुड़ा हुआ है। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि कामगार वो वर्ग है जिनके हाथ से हिन्दुस्तान की तकदीर संवारी जा रही है। इसमें कोई दो राय नहीं है कि अगर आज देश का सबसे बड़ा मजदूर वर्ग किसी योजना से जुड़ा है तो वो मनरेगा है। जिसका उपहास संसद में भाजपा ने उड़ाया था। कांग्रेस पार्टी ने गांव-गांव में मजदूरों के लिये काम और मजदूरी की गारंटी दी। दीपेन्द्र हुड्डा ने ऐलान किया कि हरियाणा में कांग्रेस सरकार आने पर एक तरफ किसान को एमएसपी की गारंटी देंगे तो दूसरी तरफ मनरेगा मजदूर के लिये 150 दिन या उससे ज्यादा के काम की गारंटी और मनरेगा मेठ ग्रामीण चौकीदार, सफाई कर्मचारी को पक्का कराया जायेगा। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि 2004 से पहले हरियाणा में जंगलराज का आलम था। कांग्रेस की हुड्डा सरकार आने के बाद सारे गैंगस्टरों का सफाया करके शांति स्थापित की गई लेकिन आज दोबारा से जंगलराज कायम हो गया। 10 साल की सरकार के बाद नागरिक भयमुक्त नहीं बल्कि अपराधी भयमुक्त हो गए। प्रदेश में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं बची। पिछले एक महीने के अखबार देखें तो बहादुरगढ़, सांपला, गोहाना, तोशाम, खरखौदा, रोहतक आदि कई जगहों पर फायरिंग, हत्या, फिरौती, अपहरण की घटनाएं सामने आयी। हरियाणा में विकास की रफ्तार को थमते पहली बार देखा। उन्होंने चेतावनी दी कि चुनाव के बाद हरियाणा में परिवर्तन होगा। अपराधी, गैंगस्टर या तो हरियाणा छोड़ दें नहीं तो सत्ता परिवर्तन के बाद कांग्रेस सरकार उन्हें छोड़ेगी नहीं। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि सरकारी रोजगार समाप्त कर दिये। ठेका प्रथा समाप्त करने की बजाय सरकार ही कौशल निगम के माध्यम से ठेकेदार बन गयी। दूसरे देश इजराइल के युद्धग्रस्त इलाकों से अपने नागरिकों को वापस निकाल कर ले जा रहे हैं, उस समय सरकार यहाँ से ठेके पर उन्हें इजराइल के युद्धग्रस्त इलाकों में काम करने भेज रही है। उन्होंने कहा कि जो हरियाणा विकास निवेश, प्रति व्यक्ति आय, आपस की सुख-शांति में नंबर 1 था। हुड्डा सरकार के 10 साल में किसी भी वर्ग को धरना प्रदर्शन आंदोलन नहीं करना पड़ा। आज वही हरियाणा विकास दर में 17वें नंबर पर तो बेरोजगारी, महंगाई, अपराध, भ्रष्टाचार में नंबर 1 पर पहुंच गया। फिरौती, अपहरण, रेप में नंबर 1, हत्या में नंबर 2 पर पहुंच गया। हरियाणा में चौपट राज आ गया। 2019 में भाजपा-जजपा ने 5100 रुपये बुढ़ापा पेंशन और फैक्ट्रियों में 75 प्रतिशत रिजर्वेशन देने के नाम का समझौता किया, लेकिन न तो 5100 की पेंशन आयी न नौकरियों में 75 प्रतिशत रिजर्वेशन मिला। हालत ये हो गयी है कि हरियाणा की 75 प्रतिशत नौकरियां दूसरे राज्यों के लोगों को दी जा रही है। हाल ही में HPSC ने विकास और पंचायत विभाग में SDE (सिविल) की भर्ती में सामान्य वर्ग के 48 पदों में से अन्य प्रदेशों के 19 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। दिसंबर 2023 में 7 BDPO में से 4 गैर-हरियाणवी भर्ती किये, फरवरी 2021 में हुई SDO इलेक्ट्रिकल की भर्ती में 99 लोगों को सिलेक्ट किया गया जिसमें 77 बाहर के थे, ये वहीं भर्ती थी जिसे 2019 चुनावों से पहले कैंसिल किया गया था। क्योंकि पहले इस भर्ती में 80 में से 78 बाहर के अभ्यार्थियों को सिलेक्ट किया गया। इसी तरह लेक्चरर ग्रुप-B (टेक्निकल एजुकेशन) की भर्ती में सामान्य श्रेणी के 157 में से 103 अभ्यार्थी हरियाणा से बाहर के सेलेक्ट हुए थे। यानि हरियाणा की राजपत्रित लेवल की पोस्ट पर हरियाणा से बाहर के 65% से ज़्यादा अभ्यर्थियों का चयन हुआ। साल 2019 में असिस्टेंट प्रोफेसर पॉलिटिकल साईंस की भर्ती में 18 में से 11 उम्मीदवार बाहरी थे और सिर्फ 7 हरियाणवी थे। असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. उदित राज ने कहा कि कांग्रेस रहेगी तो नौकरी रहेगी, कांग्रेस रहेगी तो संविधान रहेगा। आज देश बचाने की जिम्मेदारी प्रत्येक देशवासी की है। देश भर में 45 करोड़ असंगठित कामगार हैं। जो मनरेगा, निर्माण, रेहड़ी पटरी, ठेका श्रमिक जैसे 156 तरह के क्षेत्रों में काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार लगातार मनरेगा जैसी योजनाओं का बजट घटाती जा रही है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा सरकार ने गरीबों को 100-100 गज के मुफ्त प्लाट, 22 लाख बच्चों को वजीफा देने का काम किया। जबकि बीजेपी सरकार ने सत्ता में आते ही गरीबों के कल्याण की सारी योजनाओं को बंद कर दिया। इस सरकार ने परिवार पहचान पत्र के नाम पर 10 लाख लोगों के राशन कार्ड, और पाँच लाख लोगों की पेंशन काट दी गई। हुड्डा सरकार ने हरियाणा को शिक्षा का हब बनाया था लेकिन मौजूदा सरकार ने प्रदेश में शिक्षा का बंटाधार कर दिया। इस सरकार ने 4800 सरकारी स्कूल मर्ज कर दिए, 498 स्कूल बंद कर दिये गये, 538 स्कूलों लड़कियों के लिये शौचालय नहीं है, 1047 स्कूलों में लड़कों के लिये शौचालय नहीं है। 8640 स्कूलों के कमरों की जरुरत है। हुड्डा सरकार के समय जो मेडिकल फीस 40 हजार रुपये सालाना थी उसे मौजूदा सरकार ने बढ़ाकर 50 लाख सालाना कर दिया, ताकि गरीब का बच्चा डॉक्टर न बन पाए। दीपेन्द्र हुड्डा ने कांग्रेस पार्टी के संकल्प दोहराते उए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार आने पर बुजुर्गों को देश में सबसे ज्यादा 6000 रुपये बुढ़ापा पेंशन, कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम, गरीब परिवारों को 100-100 गज के मुफ्त प्लॉट व 3.5 लाख रुपये की लागत से 2 कमरे के मकान, किसान को एमएसपी गारंटी, हर परिवार को 300 यूनिट फ्री बिजली, खिलाड़ियों के लिए पदक लाओं पद पाओ नीति, हर गृहणी को 500 रुपये में घरेलू गैस सिलेंडर, खाली पड़े 2 लाख सरकारी पदों पर भर्ती शुरू कराएंगे और बैकवर्ड क्लास की क्रीमी लेयर आय सीमा को 6 लाख से बढ़ाकर 10 लाख करेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर गुरूग्राम मेट्रो को रेवाड़ी/बावल तक, बहादुरगढ़ मेट्रो को सांपला होते हुए रोहतक तक, कुंडली मेट्रो को सोनीपत तक, बल्लभगढ़ मेट्रो को पलवल तक और नजफगढ़ मेट्रो को झज्जर तक लेकर आएंगे और हर गाँव-शहर को पूर्ववर्ती हुड्डा सरकार के समय वाले विकास से जोड़ेंगे और हरियाणा को दोबारा से देश में नंबर 1 बनाएंगे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. उदित राज, रोहतक लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी राव नरेंदर, पूर्व विधायक उमेद सिवाच, प्रो. वीरेंद्र, चक्रवर्ती शर्मा सीपी सोनी, एससी प्रकोष्ठ हरियाणा के अध्यक्ष मनोज बागड़ी, असंगठित कामगार कर्मचारी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष तनवीर, पार्षद मनोज पार्षद राजेश पार्षद अंकित, पार्षद परमिंदर, पार्षद ईश्वर शर्मा, बलबीर, पार्षद शिवकुमार गोल्डी पार्षद जगबीर खत्री बीसीए समाज से सुरेंद्र पांचाल, कुलदीप केडी, राकेश गर्ग संजय अभिमन्यु, ओमप्रकाश लोहिया, अशोक प्रधान, विनय गर्ग रामलाल, नरेंदर साधुराम प्रमोद सरपंच, मनीष सरपंच, योगेश सरपंच, मुकेश सरपंच, अजमेर मलिक, सांपला मंडी, खेड़ी, नया बांस समेत आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे। Post navigation हरियाणा की जनता अपने विधायक और सांसद से पूछे – क्यों नहीं बोलते एसवाईएल पर – जयहिंद भारी बारिश और ओलावृष्टि ने किसान की फसल को किया बर्बाद – जयहिंद