पंचायत चुनाव में देरी के लिये गठबंधन सरकार को ठहराया दोषी, बाढ़डा में किसान कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम में उमड़े ग्रामीण

चरखी दादरी जयवीर सिंह फौगाट,

01 अक्तूबर, प्रदेश के पूर्व मुख्य संसदीय सचिव रणसिंह मान ने किसान कांग्रेस द्वारा बाढ़डा गांव में आयोजित हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम में उमड़े ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि बाढ़डा से उठाई गई आवाज दूर तक गई है। रेतीले इलाके की जीवन रेखा मानी जाने वाली फ्लैट रेट स्लैब प्रणाली और बुजुर्गों को मिलने वाली पेंशन इसी क्षेत्र की सोच और देन है जिसका ना केवल इस पिछड़े इलाके को फायदा हुआ बल्कि बाकी प्रदेश वासियों का भी इसका लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार बाढ़डा और हंसावास खुर्द की पंचायत बहाली के बावजूद जानबूझकर चुनाव में देरी कर विकास कार्यों को रोक रही है जिससे लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने पहले को लोगों को लंबे समय तक धरने पर बैठने को मजबूर किया अब चुनावी प्रक्रिया को बेहद सुस्त कर चुनाव लटकाना चाहती है जो असहनीय है।

ऑनलाइन सुविधाएं बनी जी का जंजाल : राजू मान

किसान नेता राजू मान ने कहा कि ऑनलाइन सुविधाएं जी का जंजाल बन गई हैं। फैमिली आईडी, प्रॉपर्टी आईडी और पोर्टल ने लोगों की जेब पर बड़ा डाका डाला है। इनको ठीक करवाने के लिए लोग कागज उठाए बार बार घूमने को मजबूर हैं। बाजरा बेचने के लिए किसान लंबी लाईन लगाए खड़े हैं लेकिन सत्ताधारी केवल बयानवीर बने हुए हैं। इस अवसर पर मानसिंह, हरद्वारी लाल, नत्थूराम, डॉ शेरसिंह, बलजीत, रामप्रताप शर्मा, रामसिंह स्वामी, कुरड़ाराम, बलवान, नरेश थानेदार, कंवरपाल, प्रताप शर्मा, धर्मबीर, प्रवीण, वीरसाल, रणसिंह, राजेश, रामनाथ, महाबीर पंच, महेंद्र मूड, धर्मेन्द्र, अमरसिंह चेयरमैन, वीरेंद्र शर्मा, राजा श्योराण, सुरेंद्र, रमेश, नवीन, मीरसिंह, राजहंस, शिव स्वामी, ब्रह्मपाल, महेंद्र फौजी, सुनील, राजेंद्र, नसीब, मानसिंह, नाथू सेन, मुख्त्यार, राजेंद्र समेत अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।

error: Content is protected !!