किसान कांग्रेस ने आशा वर्कर्स को नाजायज हिरासत में लेने की कड़ी निंदा करते हुए दिया आंदोलन को समर्थन

चरखी दादरी जयवीर सिंह फौगाट,

11 अक्तूबर, अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय संयुक्त समन्वयक राजू मान ने स्थानीय लघु सचिवालय परिसर में चल रहे आशा वर्कर्स यूनियन के धरने को समर्थन देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का प्रदेश भर में चल रहा जन संवाद कार्यक्रम केवल ढोंग है। हकीकत ये है कि लोग अपनी समस्या को लेकर उसमें जाना चाहते हैं लेकिन सिर्फ सरकार द्वारा जारी लिस्ट में चिह्नित लोगों को तय शुदा सवालों के साथ जाने दिया जा रहा है जिसे कतई वाजिब नहीं कहा जा सकता है। उन्होंने हिसार में मुख्यमंत्री के जन संवाद कार्यक्रम के दौरान आधा दर्जन आशा वर्कर्स को नाजायज हिरासत में लिये जाने की निंदा करते हुए कहा कि वे बहनें साधारण वेशभूषा में बैठी थी और अपनी समस्या मुख्यमंत्री को बताना चाहती थी लेकिन उन्हें जबरदस्ती गिरफ्तार कर लिया गया और कई घंटे अवैध हिरासत में रखा गया जो बेहद शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि सरकार कि हठधर्मिता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि आशा वर्कर्स के धरने को दो महीने बीत जाने के बाद भी सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है।

किसान नेता राजू मान ने कहा कि आशा वर्कर्स की मांग बिल्कुल जायज है। उनकी मेहनत और बढ़ती महंगाई को देखते हुए सिर्फ चार हजार माहवार का वेतन नाकाफी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से उनके संघर्ष में साथ है और सरकार से मांग करती है कि आशा वर्कर्स यूनियन से जल्द से जल्द बातचीत कर इस मसले का हल निकाले। इस अवसर पर धरने की अध्यक्ष अंतू बेरला, मंच संचालक तस्वीर, पूर्व कर्मचारी नेता राजकुमार घिकाड़ा, प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश भैरवी, सचिव अनिल, सरोज, मंजू, राजबाला, चंद्रमुखी, मूर्ति, प्रवीण, सुशीला, बाला, सीना, रजनी, सजनी, कविता, आचुकी, सुनीता समेत अनेक आशा वर्कर्स मौजूद रही।

error: Content is protected !!