गुरुग्राम 10 सितंबर। भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रमुख अजीत यादव ने बताया कि गुरुग्राम लोकसभा की दो दिवसीय अल्पकालीन विस्तारक कार्यशाला के दूसरे दिन दो सत्र रहे। पहला सत्र प्रदेश सचिव समय सिंह भाटी का रहा। दूसरे सत्र में प्रदेश महामंत्री व विधायक मोहनलाल बडोली ने कार्यकर्ताओं संबोधित किया। समापन सत्र में जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ ने कहां की दो दिवसीय प्रशिक्षण के बाद आप सभी शक्ति केंद्रों पर जाकर संगठन गढ़े चलो के मंत्र पर कार्य करते हुए उसे और अधिक मजबूत करने की दिशा में काम करेंगे। आप सभी शक्ति केंद्र के बूथों पर जाकर वहां के राजनीतिक एवं सामाजिक परिस्थितियों का आकलन करते हुए आमजन से मिलकर केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जनहितकारी योजनाओं से अवगत कराएं जिससे जरूरतमंद को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल पाए। भारतीय जनता पार्टी पहली बार इतना बड़ा अभियान चला रही है भारतीय जनता पार्टी 2024 में लगातार तीसरी बार ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी जिसमें आप सभी विस्तारको की बहुत बड़ी भूमिका रहेगी। अंत में जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ ने दो दिवसीय कार्यशाला में आए हुए सभी कार्यकर्ता एवं प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ , केंद्रीय संसदीय बोर्ड की सदस्य डॉ सुधा यादव , प्रदेश महामंत्री राई से विधायक मोहनलाल बडोली, पलवल से विधायक दीपक मंगला, पटौदी से विधायक सत्य प्रकाश जरावता, चेयरमैन अरविंद यादव, चेयरमैन मुकेश गौड़, प्रदेश सचिव समय सिंह भाटी, मनीष यादव, नूह जिला अध्यक्ष नरेंद्र पटेल, रेवाड़ी जिला अध्यक्ष प्रीतम चौहान,अन्य वर्ग में आए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का धन्यवाद किया जिन्होंने दो दिवसीय कार्यशाला में कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया। Post navigation हरियाणा सरकार की विफलता का प्रमाण है जनसंवाद कार्यक्रम ? विकास कार्याें में आ रही अड़चनों का मिलकर निकालना होगा समाधान- आयुक्त