अमन, शान्ति, कानून-व्यवस्था, आपसी भाईचारा/सौहार्द व समन्वय सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पीस-कमेटी मिटिंग्स भी की गई आयोजित। गुरुग्राम: 09 अगस्त 2023 – गुरुग्राम पुलिस द्वारा आज दिनाँक 09.06.2023 को समय सुबह 09 बजे से दोपहर 03 बजे तक पुलिस-प्रेजेंस-डे अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान अधितम पुलिस बल को तैनात किया गया, पुलिस टीम द्वारा अपराधों की रोकथाम, अपराधियों पर अंकुश लगाने के उदेश्य से प्रभावी रूप से चेकिंग की गई। इस विशेष अभियान के दौरान गुरुग्राम पुलिस द्वारा अमन, शान्ति, कानून-व्यवस्था, आपसी भाईचारा/सौहार्द व समन्वय सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लोगों के बीच जाकर व विभिन्न स्थानों पर पीस-कमेटी की मीटिंग्स आयोजित की गई। गुरुग्राम पुलिस द्वारा सोहना, सुशांत लोक, कन्हई, धनकोट, चकरपुर, कन्हई, घसोला, समसपुर, सैक्टर-45, सरस्वती कुंज, झाड़सा, सिकन्दरपुर, नाथूपुर, बालियावास, चकरपुर, संचौली, सोहना कॉम्प्लेक्स, धुनेला, कादरपुर, सैक्टर-58, सकतपुर, बहल पार्क न्यू कॉलोनी, राजीव नगर, बजघेड़ा, देवीलाल कॉलोनी, गांव धरमपुर, गांव पाड़ा व गांव खेड़की सहित झुग्गी झोपड़ी इत्यादि स्थानों पर पीस-कमेटी मीटिंग्स आयोजित की गई। इन मीटिंग्स के दौरान पुलिस टीमों द्वारा आसपास कर प्रभावी लोगों सहित आमजन से सीधे तौर पर आपसी संवाद करते हुए उन्हें विश्वास दिलाया कि गुरुग्राम पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है, किसी भी प्रकार की घटना की सूचना आप बिना किसी झिझक के पुलिस के साथ सांझा करे। आपसी भाईचारा व आपसी सौहार्द कायम रखें और शांति के साथ रहे। सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल किसी भी गलत अफवाहों पर ध्यान ना दे और ना ही कोई अफवाह फैलाए और कोई भी सूचना देने व पुलिस सहायता पाने के लिए 112 नम्बर पर कॉल करें। इस दौरान लोगों द्वारा बताई गई समस्याओं को भी पुलिस टीमों द्वारा सुना गया व उनकी समस्याओं का निवारण किया। आज इस विशेष अभियान (पुलिस-प्रेजेंस-डे अभियान) में लगभग 1044 पुलिसकर्मियों/अधिकारियों को तैनात किया गया, जिनके द्वारा गलियों/ मौहल्लों के एरिया, बाजार के एरिया सहित सार्वजनिक व संदिग्ध स्थानों स्थानों चैकिंग की गई। इस दौरान संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों को चैक किया गया, संदिग्ध व्यक्तियों के पर्चा अजनबी जारी किए। पुलिस टीमों द्वारा इस दौरान कुल 1652 वाहनों को चेक किया गया व कानून/यातायात नियमों की उल्लंघना करने वाले कुल 58 वाहनों के चालान किए गए व 03 वाहनों को इम्पाउंड किया गया और 41 व्यक्तियों के पर्चा अजनबी भी जारी किए गए। Post navigation हरियाणा के पूर्व गृह राज्य मंत्री गोपाल कांडा के गुरुग्राम आवास और विभिन्न ठिकानो पर ईडी की रेड नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त पीसी मीणा ने अधिकारियों के साथ की मासिक समीक्षा बैठक