– निगमायुक्त ने प्रॉपर्टी टैक्स, मुख्यमंत्री स्वामित्व योजना, विज्ञापन, ठोस कचरा प्रबंधन सहित अन्य कार्यों की प्रगति के बारे में अधिकारियों से ली जानकारी, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश गुरूग्राम, 10 अगस्त। नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त पीसी मीणा ने वीरवार को अधिकारियों के साथ मासिक समीक्षा बैठक की। नगर निगम गुरूग्राम, नगर परिषद सोहना व पटौदी-मंडी तथा नगर पालिका फरूखनगर के अधिकारीगण उपस्थित थे। प्रॉपर्टी टैक्स कार्य की समीक्षा के दौरान निगमायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शेष बची प्रॉपर्टी आईडी का इंटीग्रेशन अगले 2-3 दिन में कर लें। अधिकारियों ने बताया कि कुछ आईडी में समस्या आ रही थी, जिसका समाधान किया जा रहा है। प्रॉपर्टी टैक्स डाटा से संबंधित प्राप्त होने वाले ऑब्जेक्शन के बारे में निगमायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि आरटीएस के बाहर कोई भी फाईल नहीं होनी चाहिए। बिना किसी ठोस कारण के किसी भी ऑब्जेक्शन को रिजैक्ट व वापिस ना किया जाए। प्रॉपर्टी टैक्स एसेसमैंट नोटिस वितरण के बारे में बताया गया कि दो दिन में वितरण कार्य शुरू हो जाएगा, जो कि दो माह में पूरा कर लिया जाएगा। निगमायुक्त ने कहा कि एसेसमैंट नोटिस के प्रिंट वितरण के एक दिन पहले किए जाएं, ताकि प्रॉपर्टी मालिक को सही नोटिस प्राप्त हो। उन्होंने प्रॉपर्टी आईडी को परिवार पहचान पत्र से लिंक करने के कार्य की प्रोसैस बढ़ाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। प्रॉपर्टी टैक्स रिकवरी के बारे में निगमायुक्त ने कहा कि आरडब्ल्यूए का सहयोग लेकर विभिन्न स्थानों पर कैंप लगाए जाएं। मुख्यमंत्री शहरी स्थानीय निकाय स्वामित्व योजना की समीक्षा के दौरान निगमायुक्त ने कहा कि जिन आवेदकों की रजिस्ट्री हो चुकी है, उन्हें पोर्टल पर अपलोड करवाएं तथा जो नियम के हिसाब से नहीं हैं, उन पर जल्द निर्णय लें। बैठक में वार्डबंदी, सिटी ब्यूटिफिकेशन, नगर दर्शन पोर्टल सहित अन्य कार्यों की समीक्षा के दौरान निगमायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। विज्ञापन आय बढ़ाने के दिए निर्देश : निगमायुक्त ने कहा कि विज्ञापन आय में बढ़ौतरी की ओर विशेष ध्यान दें। उन्होंने सैल्फ एडवरटाईजमैंट की अनुमति के लिए मॉल्स में विशेष कैंप लगाने के निर्देश अधिकारियों को दिए तथा कहा कि कोशिश करें कि कैंप में आने वाले आवेदनों की अनुमति उसी दिन शाम तक प्रदान कर दी जाए। अधिकारियों ने बताया कि विज्ञापन की 96 नई साईटों की पहचान भी कर ली गई है, जिन्हें जल्द ही पोर्टल पर डाला जाएगा। बल्क वेस्ट जनरेटरों पर सख्त हुआ निगम प्रशासन : ठोस कचरा प्रबंधन नियम-2016 के तहत प्रतिदिन 50 किलोग्राम या इससे अधिक का कचरा उत्पादन करने वालों को बल्क वेस्ट जनरेटर की श्रेणी में शामिल किया गया है। इनमें होटल, बैंक्वेट हॉल, हाईराईज गेटिड सोसायटी शामिल हैं। नियमों के तहत इन्हें प्रतिदिन निकलने वाले कचरे को स्वयं के स्तर पर अपने परिसर में ही निष्पादित करना अनिवार्य है। निगमायुक्त ने कहा कि नियमों की अवहेलना करने वालों पर जुर्माना लगाएं तथा जीएमडीए के पानी बिलों के साथ लिंक करवाएं। इसके साथ ही जो बल्क वेस्ट जनरेटर बेहतर कार्य कर रहे हैं, उन्हें सम्मानित भी करवाया जाएगा। Post navigation अपराधों व अपराधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से गुरुग्राम पुलिस द्वारा प्रभावी रूप से चलाया गया पुलिस-प्रेजेंस-डे अभियान सभी योग्य एवं पात्र व्यक्तियों को दिया जाएगा पीएम स्वनिधि योजना का लाभ