– नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त पीसी मीणा ने स्ट्रीट वैंडिंग को बेहतर करने के दिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश

गुरूग्राम, 10 अगस्त। कोरोना काल के दौरान स्ट्रीट वैंडर्स का कामकाज ठप्प हो गया था। उन्हें अपना कामकाज दुबारा से शुरू करने के लिए सरकार द्वारा पीएम स्वनिधि योजना की शुरूआत की गई थी। इसके तहत रेहड़ी, पटरी व फड़ी विक्रेताओं को बैंकों के माध्यम से कम ब्याज दर पर कामकाज शुरू करने के लिए 10 हजार रूपए का ऋण दिया जाता है। नगर निगम गुरूग्राम द्वारा निगम क्षेत्र में इसके लिए एलओआर जारी किए जाते हैं तथा बैंकों से तालमेल करवाया जाता है।

वीरवार को नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त पीसी मीणा ने पीएम स्वनिधि योजना की समीक्षा के दौरान अधिकारियों से कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि अधिक से अधिक योग्य व पात्र व्यक्तियों को इस योजना का लाभ मिले। इसमें रेहड़ी, पटरी, फड़ी लगाने वालों, मोची, धोबी, भीख मांगने वालों सहित निगम क्षेत्र के गांवों में छोटे-छोटे वैंडरों को इसमें शामिल करें, ताकि वे अपना रोजगार शुरू करके समाज की मुख्य धारा में आ सकें। योजना का लाभ लेने के लिए वाट्सएप नंबर 9050362009 पर संपर्क करें।  

स्ट्रीट वैंडिंग को करें दुरूस्त : निगमायुक्त ने कहा कि स्ट्रीट वैंडर्स को एलओर जारी करते समय यह सुनिश्चित किया जाए कि इससे किसी भी प्रकार की सार्वजनिक बाधा उत्पन्न ना हो। इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि एक व्यक्ति के पास दो कार्ट ना हों तथा किसी अन्य व्यक्ति को किराए पर भी ना दी गई हो। क्योंकि नियमों के तहत यह गलत है। सभी संयुक्त आयुक्त अपने-अपने जोन में इस प्रकार के मामलों की जांच करके उन पर कार्रवाई करें। अगर कोई व्यक्ति इस प्रकार की गतिविधि करता हुआ पाया जाता है, तो उसका वैंडिंग लाईसैंस रद्द करके उसकी कार्ट जब्त की जाए तथा दूसरे किसी पात्र व्यक्ति को दी जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि योजना का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक योग्य एवं पात्र व्यक्तियों को लाभ देना है।

error: Content is protected !!