एमडीएलआर एयरलाइंस की कर्मचारी गीतिका शर्मा केस से बरी होते ही ईडी की छापेमारी गोपाल कांडा के बरी होते ही मंत्रिमंडल में शामिल होने को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म गोपाल कांडा के यहां ई डी की छापेमारी के बाद सभी राजनीतिक दल हुए चौकन्ना फतह सिंह उजाला गुरुग्राम 9 अगस्त। अपने ही अंदाज में हरियाणा की राजनीति में पदार्पण करने वाले सिरसा के गोपाल कांडा ने अल्प समय में ही हरियाणा की राजनीति में पहचान ही नहीं अपना दबदबा भी कायम किया। शायद यही कारण रहा कि गोपाल कांडा हरियाणा की विभिन्न राजनीतिक दलों के लिए खास चेहरा बने रहे। मुरलीधर लख राम एमडीएलआर एयरलाइंस के कथित स्वामित्व वाले गोपाल कांडा के ऑफिस सहित आवास गुड़गांव में भी सिविल लाइन एरिया में मौजूद है। लोकसभा और विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट के बीच गोपाल कांडा और उनका नाम बुधवार को उसे वक्त एक बार फिर से सुर्खियों मे आ गया , जब ईडी के द्वारा गोपाल कांडा के गुरुग्राम आवास और कार्यालय सहित उनके सिरसा व अन्य स्थानों पर पर छापेमारी करते हुए कई घंटे तक तलाशी अभियान चलाया गया । ईडी के अधिकारियों को हरियाणा के पूर्व गृह राज्य मंत्री गोपाल कांडा के यहां क्या कुछ संदिग्ध दस्तावेज इत्यादि मिले अथवा नहीं मिले । इसकी पुष्टि नहीं हो सकी, लेकिन जब तक छापेमारी का काम चला रहा गोपाल कांडा की गुरुग्राम के सिविल लाइन में मौजूद कोठी के बाहर पुलिस बल मौजूद रहा । उपलब्ध जानकारी के अनुसार सिरसा से एमएलए रहे गोपाल गोयल कांडा के गुरुग्राम के सिविल लाइन स्थित आवास और उनकी एयरलाइंस कंपनी एमडीएलआर के कार्यालय में बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के द्वारा छापेमारी की गई। सूत्रों के मुताबिक ईडी की टीम गुरुग्राम में सुबह 6 बजे के लगभग पहुंच चुकी थी । हाल ही में एमडीएलआर की कर्मचारी एयर होस्टेस गीतिका शर्मा सुसाइड केस से बरी हुए गोपाल कांडा को हाल फिलहाल तक हरियाणा मंत्रिमंडल में जगह मिलने के कयास लगाने के साथ ही चर्चाओं का भी बाजार नरम गरम चल रहा था। लेकिन इसी बीच ईडी की छापेमारी पूर्व मंत्री गोपाल कांडा पर हो गई है। बुधवार की सुबह 6 बजे ही ईडी की टीम ने पूर्व मंत्री गोपाल गोयल कांडा के गुरुग्राम में सिविल लाइन स्थित आलीशान आवास और ओल्ड ज्यूडिशियल कॉम्पलेक्स स्थित एमडीएलआर कार्यालय में दस्तक दी। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था भी पुख्ता रही। घंटों तक ईडी की टीम ने उनके दोनों ठिकानों पर फाइलों की जांच-पड़ताल की। एयर होस्टेस केस में बरी होने के बाद गृह नगर सिरसा पहुंचने पर गोपाल कांडा का भव्य स्वागत हुआ था। उन पर पुष्प वर्षा की गई थी। एक तरह से उनके लिए बरी होना राजनीतिक रूप से मजबूत होना माना गया। बिजनेस के लिहाज से उनका संकट अब ईडी की छापेमारी से बढ़ गया है। Post navigation मेवात हिंसा को लेकर कांग्रेस ने आयोजित की शांति सभा अपराधों व अपराधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से गुरुग्राम पुलिस द्वारा प्रभावी रूप से चलाया गया पुलिस-प्रेजेंस-डे अभियान