शांति सभा में कांग्रेसियों ने विपक्ष पर साधा निशाना भाजपा पर धर्म के नाम पर जाति और समाज को बांटने का आरोप कहा मेवात जाने से कांग्रेस नेताओं को रोककर और भाजपा नेताओं को भेज कर किस तरह का भेदभाव करना चाहती है सरकार गुड़गांव 9 अगस्त – कांग्रेसियों ने नूंह में हुई हिंसा के बाद बुधवार को गुड़गांव के स्वतन्त्रता सैनानी भवन में शाति सभा का आयोजन पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव की अध्यक्षता मे किया गया। इस दौरान कांग्रेसी नेता भाजपा सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधा और भेदभाव का आरोप लगाया। इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहाकि कल जब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नूंह में पीड़ितो का हाल जानने के लिए जा रहे थे तो उन्हें रोक दिया गया। यहां धारा 144 लगाए होने की बात कही गई। यहां तक कि चार नेताओं को भी जाने की अनुमति नहीं दी गई। वहीं, आज जब भाजपा के नेता वहां गए हैं तो उनके लिए कोई नियम कानून नहीं है। उन्हें तो नूंह प्रशासन ने जाने की अनुमति दे दी। क्या अब नूंह में धारा 144 नहीं है। पूर्व मंत्री ने खट्टर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार को इंटेलिजेंस की रिपोर्ट मिली थी कि वहां शोभा यात्रा के दौरान माहौल खराब हो सकता है लेकिन उसके बावजूद वहां पुलिस बल की तैनाती सरकार ने नहीं की। यह जिला प्रशासन और सरकार का फेलियर है। कांग्रेस के पूर्व मंत्री सुखबीर सिंह कटारिया ने कहा कि भाजपा आजादी से पहले भी अंग्रेजो से मिलकर फूट डालो और शासन करो की राह पर चली थी और आज भी इसी राह पर चल रही है। इस तानाशाह सरकार से हर वर्ग दुखी हो चुका है। वोट के लिए यह ओछी राजनीति करने पर उतर आए हैं। कांग्रेसियों ने कहा कि वह दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और इस हिंसा में मारे गए छह लोगों को शहीद का दर्जा दिए जाने की मांग सरकार से कर रहे हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर ने कहा कि आज तक प्रधानमंत्री मणिपुर में हुई हिंसा पर चुप्पी साधे हुए हैं। भाजपा सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार चरम पर है। ऐसा लगता है कि एक रणनीति के तहत भाईचारा खराब करने का प्रयास किया जा रहा है क्योंकि पूरे देश में महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार के मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए अलग-अलग प्रदेशों में अलग-अलग ऐसे मुद्दे पैदा किए जा रहे हैं जिससे देश की मीडिया और देश के लोग आम जनता की मुद्दों पर ध्यान न दे सके, इस मौके पर पंकज डावर ने सभी क्षेत्रवासियों से अपील की लोग किसी के बहकावे में ना आए, इस मौके पर पूर्व मंत्री सुखबीर कटारिया, सुधीर चौधरी, पूर्व विधायक रामबीर, पंकज डावर, सुनीता सहरावत, के एल यादव, कुलदीप कटारिया, वर्धन यादव, इंदर सिंह सैनी, राहुल यादव, लालसिंह यादव, शेखर गुर्जर, अमित गुर्जर,निर्मल यादव, एडवोकेट सूबे सिंह यादव,एडवोकेट के एस राव,एडवोकेट सुमन सहरावत,सुनील यादव,राजेश यादव,कृष्ण सैनी,ओमबीर भौडा,पर्ल चौधरी, रमेश खंडेवला,सन्नी यादव,अमित कोचर,धर्मेंद्र मिश्रा,सुनील प्रकाश,समीम खान,नरेश वशिष्ठ,रेखा यादव,हरकेश बहोत,खेमचंद किराड,मुकेश सैनी,सुमित चकरपुर,मीनू शर्मा,बालकिशन यादव,रविराज उजिनीवाल,विपिन तनेजा,दीपक दहिया,अरविंद यादव,राजीव यादव,मनोज आहूजा आदि मौजूद रहे Post navigation बोधराज सीकरी द्वारा प्रारम्भ की गई हनुमान चालीसा पाठ की मुहिम नया रंग ला रही है और नए रिकार्ड बना रही है, आंकड़ा हुआ 2,65,000 पार हरियाणा के पूर्व गृह राज्य मंत्री गोपाल कांडा के गुरुग्राम आवास और विभिन्न ठिकानो पर ईडी की रेड