गुरूग्राम – बिना डिग्री व बिना अनुमति के अवैध लैब/क्लीनिक खोलकर लोगों के जीवन से खिलवाड करने वाले प्रयाग पैथ लैब एंव हैल्थ क्लीनिक के नाम अवैध लैब/क्लीनिक गांव नाहरपुर जिला गुरूग्राम के मालिक पर कार्यवाही।

मुख्यमंत्री उडनदस्ता गुरूग्राम द्वारा दिनांक 09.03.2023 को गांव नाहरपुर जिला गुरूग्राम में प्रयाग पैथ लैब एंव हैल्थ क्लीनिक के नाम अवैध लैब परिसर पर रेड की गई।

अवैध प्रयाग पैथ लैब एंव हैल्थ क्लीनिक नामक प्रयाग पैथ लैब एंव हैल्थ क्लीनिक को चलाने वाले राजू यादव पुत्र श्री तीर्थनाथ यादव निवासी गांव बढेया प्रयागराज आसेपुर थाना हडीया जिला इलाहाबाद उतर प्रदेश हाल किरायेदार गांव नाहरपुर कासन जिला गुरूग्राम द्वारा चलाया जाना पाया गया। जो काफी समय से लोगों के इलाज के नाम से उनके जीवन के साथ खिलवाड कर रहा था।

उपरोक्त अवैध प्रयाग पैथ लैब एंव हैल्थ क्लीनिक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ निरीक्षण करने पर काफी मात्रा में दवाईंया व टैस्ट कीट व अन्य सामान पाया गया। जिनको सील किया गया।

राजू यादव पुत्र श्री तीर्थनाथ यादव निवासी गांव बढेया प्रयागराज आसेपुर थाना हडीया जिला इलाहाबाद उतर प्रदेश हाल किरायेदार गांव नाहरपुर कासन जिला गुरूग्राम के खिलाफ थाना शहर सोहना गुरूग्राम में उचित धाराओ के तहत थाना शहर सोहना गुरूग्राम में अभियोग दर्ज करवाया जाएगा।

भविष्य मे इस प्रकार के अवैध लैब/क्लीनिक को चलाने वालो पर कार्यवाही जारी रहेगी।

error: Content is protected !!