गुरूग्राम – मुख्यमंत्री उडनदस्ता गुरूग्राम द्वारा दिनांक 09.03.2023 को हीरो होण्डा चैक पर डिस्कवरी वाईन की दुकान के पिछे अवैध रूप से चलाए जा रहे आहते पर रेड की गई। मुख्यमंत्री उडनदस्ता गुरूग्राम द्वारा आबकारी विभाग गुरूग्राम व स्थानीय पुलिस थाना सैक्टर-37 गुरूग्राम के साथ टीम गठित करके हिरो होण्डा चैक पर डिस्कवरी वाईन की दुकान के पिछे स्थित अवैध आहता पर रेड की गई। अवैध अहाते पर अहाता का मनेजर अभिषेक पुत्र श्री अरूण कुमार निवासी मकान नम्बर 482/20 शक्ति पार्क खाण्डसा रोड गुरूग्राम द्वारा अवैध रूप से काफी संख्या में लोगों को शराब व बीयर परोसी जा रही थी। अवैध आहता का मालिक का नाम तरूण राव पुत्र श्री जसवन्त निवासी बास बिटोडी जिला रेवाडी बतलाया गया। अवैध आहता चलानें वाले तरूण राव पुत्र श्री जसवन्त व उसके कर्मचारी के खिलाफ आबकारी अधिनियम थाना सैक्टर-37 गुरूग्राम में अभियोग अंकित करवाया। उपरोक्त अवैध आहते चलानें का कार्य पिछले काफी समय से किया जा रहा था और इसी तरह के अन्य अवैध गतिविधि पाई जाने पर मुख्यमंत्री उड़न दस्ता गुरुग्राम द्वारा भविष्य में कार्यवाही की जाएगी। Post navigation पैथ लैब एंव हैल्थ क्लीनिक के नाम अवैध लैब/क्लीनिक गांव नाहरपुर के मालिक पर मुख्यमंत्री उडनदस्ता की कार्यवाही मुख्यमंत्री उडनदस्ता गुरूग्राम द्वारा राशन वितरण में अनियमतताए करने वाले राशन डिपो होल्डर पर रेड