गुरूग्राम – मुख्यमंत्री उडनदस्ता गुरूग्राम द्वारा गावं खाईका (वार्ड नम्बर 3) जिला गुरूग्राम में राशन वितरण में अनियमतताए करने वाले राशन डिपो होल्डर योगेश पुत्र श्री नेतराम के राशन डिपो पर दिनांक 09.03.2023 को रेड करके कार्यवाही करवाई गई।

जिस पर कार्यवाही करते हुए कार्यालय मुख्यमन्त्री उडनदस्ता गुरूग्राम द्वारा खादय एवं आपूर्ति विभाग गुरूग्राम व स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त टीम गठित करके रेड की गई। मौके पर पर जिला खाद्य आपूर्ति विभाग गुरुग्राम के रिकॉर्ड अनुसार 2800 किलोग्राम गेंहू मात्रा से कम पाया गया, 350 किलोग्राम चीनी व 580 किलोग्राम बाजरा मात्रा से ज्यादा पाया गया। जिस उपरांत जिला खाद्य आपूर्ति विभाग, जिला गुरुग्राम द्वारा 350 किलोग्राम चीनी व 580 किलोग्राम बाजरा व आरोपी योगेश पुत्र श्री नेतराम उपरोक्त को पुलिस हवाले किया गया।

इस सम्बन्ध में संयुक्त टीम द्वारा डिपो होल्डर योगेश पुत्र श्री नेतराम निवासी गांव खाईका (वार्ड नम्बर 3) जिला गुरूग्राम के खिलाफ अभियोग धारा 7-10-55 ई.सी. एक्ट थाना शहर सोहना जिला गुरुग्राम में दर्ज किया गया। जिसके अनुसंधान के दौरान और साक्ष्य जुटाकर बेईमानी करने वाले को नियमानुसार माननीय न्यायालय द्वारा दंडित करवाया जाएगा।

भविष्य मे इस प्रकार की गतिविधि करने वालो पर कार्यवाही जारी रहेगी।

error: Content is protected !!