बजट युवाओं के लिए रोजगार और बड़ी आबादी को आय के नए अवसर प्रदान करेगा गुरुग्राम। देश की संसद में केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से पेश बजट को भारतीय जनता पार्टी हरियाणा के प्रदेश उपाध्यक्ष जीएल शर्मा ने सभी तबके के लोगों के लिए सौगात भरा करार दिया है। शर्मा ने कहा कि भाजपा-2 के कार्यकाल में देश के दूरदृष्टा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सशक्त नेतृत्व में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अमृत काल का लोक कल्याणकारी बजट पेश कर देश के साथ वैश्विक आकांक्षाओं पर खरा उतरने की प्रतिबद्धता को सिद्ध करने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि यह बजट हर वर्ग के सपने पूरे करने वाला होगा। यह गरीब किसानों, आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों, वंचितों, आर्थिक रूप से पिछड़े तथा मध्यम वर्ग को सशक्त और सक्षम बनाने वाला बजट है। यह बजट बच्चों की पढ़ाई, मध्यम वर्ग की कमाई और बुजुर्गों की भलाई पर बल देने वाला है। यह बजट न केवल देश की जनता के लिए बल्कि विश्व की उम्मीदों को भी पूरा करने वाला बजट है। ये गरीबों का बजट है। इस बजट में नए भारत का संकल्प साफ दिखाई देता है। भारत की अर्थव्यवस्था आज 5वें नंबर की अर्थव्यवस्था बन चुकी है। इस बजट में मध्यम वर्ग, जनजातीय वर्ग, रोजगार सृजन आदि की चिंता की गई है। यह बजट भारत के गरीब लोगों को समर्पित है। ये सबका साथ, सबका प्रयास, सबका विश्वास, सबको साथ लेकर चलने वाला बजट है।। वित्त मंत्री ने देश के लिए ऐतिहासिक बजट पेश कर यह साबित कर दिया है कि सही मायने में भाजपा सत्ता के लिए नहीं बल्कि जनसेवा के कार्य कर देश को आगे बढ़ा रही है। बजट में गरीबों के लिए खजाना खोला गया है। एक साल तक गरीब परिवारों को खाद्यान मुफ्त मिलेगा। पीएम आवास योजना के तहत उनके घर का सपना पूरा होगा। सात लाख रुपये तक की सालना आय वालों को अब कोई टैक्स नहीं देना होगा। यह मध्य वर्ग के लिए बहुत बड़ी राहत है। देश की बड़ी आबादी को इसका लाभ होगा। इस बजट में पहली बार अनेक प्रोत्साहन योजना लाई गई है। कम आय वालों के लिए ट्रेनिंग, टेक्नोलॉजी, क्रेडिट, और मार्केट सपोर्ट की व्यवस्था की गई है। जीएल शर्मा ने कहा कि इस बजट से महिलाओं का जीवन स्तर बदलेगा। उनकी बचत योजना पर ब्याज दर बढ़ाई गई है। जीएल ने कहा कि वर्ष 2014 की तुलना में इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश पर 400% से ज्यादा की वृद्धि की गई है। इस बार इंफ्रास्ट्रक्चर पर 10 लाख करोड़ रुपये का अभूतपूर्व निवेश होगा। यह निवेश युवाओं के लिए रोजगार और एक बड़ी आबादी के लिए आय के नए अवसर पैदा करेगा। समृद्ध और विकसित भारत का सपना पूरा करने के लिए मध्य वर्ग एक बहुत बड़ी ताकत है। इस वर्ग को सशक्त बनाने के लिए टैक्स रेट कम किया गया है। कुल मिलाकर यह बजट देश को सशक्त, शक्तिशाली और समृद्ध बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। यह बामजन की सुनहरी आकांक्षाओं को पूरा करेगा। Post navigation गुरुग्राम निगम चुनाव : विधायक सुधीर सिंगला के 14 रत्न कौन! देश के हर नागरिक के हितों की रक्षा वाला आम बजट: सुधीर सिंगला