देश के इतिहास का काला दिन, खिलाड़ियों का शोषण नहीं होगा सहन

चरखी दादरी जयवीर फौगाट,

19 जनवरी, देश के वरिष्ठ खिलाड़ियों ने भारतीय कुश्ती संघ के बड़े पदाधिकारियों पर जो संगीन आरोप लगाये हैं उस पर केंद्र सरकार को अविलंब कार्यवाही करनी चाहिये। यह बात कांग्रेस से पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में पदयात्रा कर रहे किसान नेता राजू मान ने आज प्रेस को जारी बयान में कही। उन्होंने कहा कि दिल्ली के जंतर मंतर में धरने पर बैठे इन नामी गरामी पहलवानों ने भाजपा के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नारे की कलई खोलकर रख दी है। उन्होंने कहा कि ये देश के इतिहास का काला दिन है और यह सब असहनीय है।

उन्होंने कहा कि जनता वरिष्ठ भाजपा नेता और विधायक कुलदीप सेंगर के काले कारनामे के साथ हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह से जुड़े मामले को अभी भूले नहीं थे कि इस घटना ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को लेकर खिलाड़ियों ने काफी वक्त पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा से शिकायत की थी लेकिन उस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। उन्होंने कहा कि समय रहते उस पर ऐक्शन लिया होता तो कई खिलाड़ी शोषण से बच सकते थे।

किसान नेता राजू मान ने कहा कि खिलाड़ियों के खुलासे ने सबको झकझोर के रख दिया है। उन्होंने कहा कि आम परिवार विपरीत हालातों से लड़ते हुए अपने बच्चों को खेलने के लिये भेजते हैं अब इस घटना का बड़ा गहरा असर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इस मसले पर केंद्र और राज्य सरकार का चुप्पी साधे रखना किसी बड़ी साजिश की ओर इशारा करता है।

उन्होंने कहा कि ये हरियाणा के स्वाभिमान से जुड़ा मामला है क्योंकि धरने पर बैठे अधिकतर खिलाड़ी हमारे राज्य के हैं। इन खिलाड़ियों ने देश का नाम विदेशों में रोशन किया है आज उनकी आंखों में आये आँसुओं ने हर किसी को हिलाकर रख दिया है और लोगों में भारी आक्रोश है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को अविलंब खिलाड़ियों की सभी बातें ध्यान से सुनकर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करनी चाहिये और भारतीय कुश्ती संघ को तुरंत भंग करना चाहिये। उन्होंने कहा कि अगर जल्द इसका संज्ञान नहीं लिया गया तो कांग्रेस पार्टी बड़े स्तर पर प्रदर्शन करेगी।

error: Content is protected !!