चरखी दादरी जयवीर फौगाट,

13 दिसंबर, बकाया कर्ज मामले को लेकर हड़ौदा स्थित आरके इंटननेशनल स्कूल को बीते करीब दो माह से एक लोन देने वाले बैंक द्वारा टेक ओवर किया गया है। जिसके चलते विद्यालय में पढ़ाई प्रभावित हो रही है। अभिभावकों ने मंगलवार को बाढड़ा एसडीएम डा. वीरेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपकर समस्या के समाधान की मांग की है।

ज्ञापन देने पहुंचे अभिभावकों ने एसडीएम को बताया कि बीते कुछ दिनों से हड़ौदा के आरके इंटरनेशनल का प्रबंधंन क्लिक्स प्राइवेट लिमिटिड बैंक द्वारा किया जा रहा है। बीते पांच-छह दिनों से विद्यार्थियों को लेने रूटों पर जाने वाली बसों को बंद कर दिया गया है। जिसके कारण उनके बच्चे विद्यालय नहीं पहुंच पा रहे हैं। जब बात की गई तो स्कूल का प्रबंधन करने वाले बैंक द्वारा ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया गया लेकिन व्यवस्था की नहीं गई है। अभिभावकों ने कहा कि बोर्ड की परीक्षाओं का समय भी समीप है जिसके चलते उनके बच्चों पर परीक्षा में फेल होने का खतरा मंडराने लगा है। उन्होंने बाढड़ा एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर जल्द समस्या के समाधान की मांग की है। इस दौरान अभिभावक बिजेंद्र बिलावल, जंगवीर, दया सिंह, अशोक कुमार, नरेंद्र, सुभाषचंद्र, अनिल कुमार, भूपेंद्र, अजित, जय सिंह आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!